महू के एसजीएम हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस, 13 वर्षीय बालिका समेत 5 महिलाओं का किया गया सम्मान

 शनिवार को महू इंदौर रोड पर स्थित एसजीएम हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया। इस अवसर पर प्रख्यात साहित्यकार डॉ शशि श्रीवास्तव, शिक्षाविद स्वाति पांडे, स्टार प्लस के मास्टर सेफ सीजन 3 की रनरअप रही यास्मीन शेख, 80 वर्षीय किसान राजकुमारी चौहान और 13 वर्षीय नोवल राइटर प्रार्थना शाजी का अपने अपने क्षेत्र में उपलब्धियों पर सम्मान किया गया।



अतिथियों का सम्मान डॉक्टर योगिता जोहरी, अपर्णा पंडित, खुशबू वर्मा, माधुरी भिड़े, अनुभूति भारद्वाज और सब्जी व्यापारी अब्दुल हमीद ने किया।



अतिथियों ने इस अवसर पर अपने उद्गार भी प्रकट किए। डॉ श्रीवास्तव ने इस अवसर पर नारी सशक्तिकरण पर अपनी लिखी एक ग़ज़ल भी सुनाई।


टिप्पणियाँ