*महिला दौड़ का आयोजन*
सिमरोल - डीएक्ससी टेक्नोलॉजी एवं सीड /सीएसआर के द्वारा ग्राम सिमरोल में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह के अंतर्गत ग्रामीण महिला खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इन प्रतियोगिताओं में महिला वर्ग में 100 मीटर दौड़, नींबू दौड , कुर्सी दौड़ एवं रस्सा खींच तथा बालक वर्ग में कबड्डी एवं थैला दौड़ का आयोजन किया गया ।क्षेत्र की महिलाओं के द्वारा इन प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लिया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवीका किरण पाठक तथा डीएक्ससी टेक्नोलॉजी की शुभी पाठक , सोनम मखीजा एवं पार्थ सारथी ,अभिषेक तथा राहुल के आतिथ्य में प्रतियोगिता में प्रथम , द्वितीय, तृतीय आने वाले विजेताओं को मेडल एवं ट्राफी तथा प्रमाण पत्र वितरित किए गए इस अवसर पर शुभी पाठक एवं मुख्य अतिथि के द्वारा अपने विचार व्यक्त किए गए । इस अवसर पर सीड सीएसआर नई दिल्ली के सहायक उपाध्यक्ष शशांक सरकार भी उपस्थित रहे । कार्यक्रम में सीड के मैनेजर कवि चौरसिया ने महिला सशक्तीकरण पर अपने विचार रखे । कार्यक्रम का संचालन सीड सीएसआर के समन्वयक ललित लांभाते ने किया । कार्यक्रम में दिनेश बुंदेला , रवि चौहान , कैलाश गेहलोत , शुभम यादव , गौतम आध्या , मुकेश दांगी ,कविता पिंगले , माया शिवदे तथा रेखा बिंगले का विशेष योगदान रहा । अंत में रवि चौहान के द्वारा आभार व्यक्त कर समापन किया ।
addComments
एक टिप्पणी भेजें