मध्य प्रदेश: CRPF के सुरक्षा घेरे में बेंगलुरु से भोपाल लाए जाएंगे सिंधिया समर्थक विधायक

नई दिल्ली। कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके समर्थक विधायकों की सुरक्षा को लेकर बीजेपी ने चिंता व्यक्त की है। बता दें कि बीजेपी नेताओं ने शनिवार को राज्यपाल से मिलकर इन विधायकों के लिए सुरक्षा की मांग की थी। दरअसल, शुक्रवार को सिंधिया को कांग्रेसियों द्वारा काले झंडे दिखाए जाने के बाद बीजेपी नेताओं की तरफ से कहा गया था कि उन्हें मध्य प्रदेश पुलिस की सुरक्षा पर भरोसा नहीं है। बीजेपी ने विधायकों की सुरक्षा के लिए केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की मांग की थी।


सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक राज्यपाल लालजी टंडन ने बीजेपी की इस मांग को स्वीकार कर लिया है। ऐसी भी खबरें हैं कि बेंगलुरु में बैठे बागी विधायकों को केंद्रीय सुरक्षा मामले में राज्यपाल ने मध्य प्रदेश के नए डीजीपी विवेक जौहरी को मिलने के लिए बुलाया। राज्यपाल ने इस मामले में विवेक जौहरी को निर्देशित किया है कि बेंगलुरु में बैठे बागी विधायकों को सीआरपीएफ का सुरक्षा घेरा दिया जाएगा। अब जब भी यह विधायक बेंगलुरु से भोपाल आएंगे तो उनकी सुरक्षा में सीआरपीएफ के जवानों के तैनात किया जाएगा।


टिप्पणियाँ