क्राईम ब्रांच धार एवं थाना गंधवानी पुलिस को बडी सफलता, 02 माह पूर्व गंधवानी के कपास व्यापारी से लूट करने वाला 01 आरोपी गिरफ्तार

 तीन मोटर सायकल से कुल 06 बदमाशों ने दिया था घटना को अंजाम।
 आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 मोटर सायकल व लूट के हिस्से में आए 7,000/- रू. कुल मश्रुका कीमत 50,000/- रू. जप्त।
 05 आरोपियों के गिरफ्तारी के प्रयास जारी। 
   धार जिलें में चोरी, लूट, डकैती की बढती घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक जिला धार श्री आदित्य प्रताप सिंह ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार श्री देवेन्द्र पाटीदार के निर्देशन में धार जिलें के समस्त सीएसपी/एसडीओपी, थाना प्रभारीयों के साथ-साथ क्राईम ब्रांच धार प्रभारी संतोष कुमार पाण्डेय को लगाया गया था।
  इसी तारतम्य में क्राईम ब्रांच धार प्रभारी संतोष कुमार पाण्डेय को मुखबिर से सूचना मिली कि दो माह पूर्व गंधवानी के रहने वाले कपास व्यापारी के साथ धनतलाब में लूटपाट करने वाले गिरोह का एक व्यक्ति नुरिया उर्फ भारत जाति भील निवासी खरबयडी, बिल्दा की ओर से निकलने वाला है। 
मुखबिर की सूचना महत्वपूर्ण होने से सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया जाकर थाना प्रभारी(इंचार्ज) गंधवानी एम.टी. बेग एवं क्राईम ब्रांच प्रभारी संतोष कुमार पाण्डेय को उचित कार्यवाही हेतु निर्देषित किया गया। 
क्राईम ब्रांच धार एवं थाना गंधवानी पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए ग्राम बिल्दा कटारपुरा फाटे के पास नाकाबंदी की। कुछ ही देर में मुखबिर द्वारा बताये गए हुलिए का एक व्यक्ति आता हुआ दिखा, जिसे घेराबंदी कर पुलिस टीम द्वारा पकड़ा गया, नाम पता पूछते कभी कुछ-कभी कुछ बताने लगा। हिकमत-अमली से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम- नुरिया उर्फ नुरत उर्फ भारत पिता कालू बघेल जाति भील उम्र 20 साल निवासी ग्राम खरबयडी छापरी फलिया थाना गंधवानी जिला धार का होना बताया। 
मुखबिर द्वारा बताई गई सूचना की तस्दीक हेतु नुरिया को थाना गंधवानी पूछताछ हेतु बताया, टीम द्वारा गंधवानी के कपास व्यापारी से लूटपाट के संबंध में पूछताछ करते न-नकुर करने लगा। टीम द्वारा सख्ती से पूछताछ करने पर वह टूट गया। तथा उसने अपराध करना स्वीकार किया। तथा बताया कि मेरे गांव खरबयडी व पास के ही गांव धामाखेडी के रहने वाले मेरे 05 अन्य दोस्त जिनके नाम निम्नांनुसार है- 
1. बबलू पिता भूरसिंह भील निवासी खरबयेडी छापरी फलिया थाना गंधवानी जिला धार
2. रमिया पिता नामालूम भील निवासी खरबयेडी सरपंच फलिया थाना गंधवानी जिला धार
3. सुरप पिता नामालूम भील निवासी खरबयेडी सरपंच फलिया थाना गंधवानी जिला धार
4. शेरू पिता नामालूम भील निवासी धामाखेडी थाना गंधवानी जिला धार 
5. सकरू पिता नामालूम भील निवासी धामाखेडी थाना गंधवानी जिला धार है।
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि हम सभी 06 दोस्तो ने 02 माह पूर्व धनतलाव के पास पल्ली लगाकर बैठे एक कपास व्यापारी के साथ लूटपाट की थी। कपास व्यापारी, जो कि गंधवानी का निवासी था, कि रेकी रमिया ने की थी। हम तीन अलग-अलग मोटर सायकल पर मुह पर कपडा बांधकर एक साथ कपास व्यापारी के पास गए। तथा उसे डरा धमका कर पैसो से भरा एक कपडे का झोला छीन कर भाग गए थे। बाद में रमिया ने पैसे बाटे थे, मुझे 20,000/- रू. हिस्से में मिले थे। 
मोटर सायकल के संबंध में पूछताछ में बताया कि एक मोटर सायकल हिरो कंपनी की एच एफ डिलक्स मेरी थी, जो मेरे घर में रखी हुई है। तथा 20,000/- रू. में से कुछ रूपये ही बचे है, बाकि के मैंने खर्च कर दिए। 
आरोपी नुरिया की निशादेही पर से टीम ने आरोपी के घर से घटना में प्रयोग की गई हिरो एच एफ डिलक्स कंपनी की मोटर सायकल व 7,000/- रू. कुल मश्रुका कीमत 50,000/- रू. जप्त किया। 
 
आरोपी नुरिया से थाना प्रभारी(इंचार्ज) गंधवानी एम.टी. बेग, उनि मनोज पाटीदार, आर. बसंत, आऱ रामकिषोर एवं क्राईम/सायबर ब्रांच धार प्रभारी संतोष कुमार पाण्डेय, प्रआर. रामसिंह गौर, प्रआर. संजय राव, आर. बलराम, आर. रूपेश, आर. बलराम, आर. राहुल, आर. नवीन, सायबर शाखा से शुभम द्वारा लगातार पूछताछ की जा रही है। तथा आरोपी के अन्य 05 साथियों के संबंध में भी जानकारी जुटाई जाकर गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है, जिनके पकड़े जाने पर और भी अन्य कई चोरी, लूट, डकैती की वारदातो का खुलासा होने की पूर्ण संभावना है। 
ज्ञात हो दिनांक 26.01.2020 को फरियादी विजय पिता बाबुलाल राठौर निवासी गंधवानी ने थाना गंधवानी आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अनाज खरीदी/बेची का पल्ली का व्यापार करता है, दिनांक 26.01.2020 को गंधवानी में हाट बाजार होने से धनतलाव में नसिंग भाबर के घर के पास अनाज खरीदी हेतु पल्ली की दुकान लगाकर बैठा था, सुबह करीब 10:45 बजे तीन मोटर सायकल से 6 अज्ञात बदमाश मुह पर कपडा बांध कर आए, तथा कपडे का झोला जिसमें फरियादी के 1 लाख 85 हजार रूपये रखे थे, छीन कर ले गए। फरियादी की रिपोर्ट पर से अज्ञात आरोपियो के विरूद्ध थाना गंधवानी में अपराध क्रमांक 29/20 धारा 392, 34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।



टिप्पणियाँ