कोरोना- बंद  के निर्देशों का पालन करवा रही पुलिस पर फायरिंग व पथराव, एक पुलिसकर्मी घायल, घटना देर रात की

कोरोना- बंद  के निर्देशों का पालन करवा रही पुलिस पर फायरिंग व पथराव, एक पुलिसकर्मी घायल, घटना देर रात की


धार जिले के बाग थाना क्षेत्र के अंतर्गत लगभग रात्रि 9:00 बजे  जोबट झिरपनिया  चेकिंग प्वाइंट पर  ड्यूटी पर तैनात सहायक थानेदार मानसिंह सिंघार ने एक सफेद  इंडिका
MP-09 CJ 4177 से आए उमेश पिता धनसिंह भील को धार की सीमा सील होने के कारण अपने घर जाने को कहा।  इस पर उमेश ने थानेदार से  विवाद किया व पुलिस कार्य में बाधा उत्पन्न कर थानेदार को थप्पड़ जड़ दिया। तत्पश्चात मानसिंह सिंघार ने इस घटना की सूचना थाना प्रभारी कमलेश सिंघार को दी। फिर बाग थाने के थानेदार जगदीश कनेश, थानेदार गुलाब सिंह भयडी़या फोर्स को लेकर मोके पर पहुंचे। उन पर भी आरोपी उमेश व उसके  पिता धन सिंह ने  पथराव कर फायरिंग की। घटना में पुलिस अधिकारी बाल बाल बचे, फिर भी एक पुलिसकर्मी बृजवासी घायल हो गया। पुलिस ने सहायक थानेदार मानसिंह सिंघार की रिपोर्ट पर से उमेश भील व उसके पिता धन सिंह भील के खिलाफ पुलिस पर हत्या के प्रयास व शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने का मामला दर्ज किया गया। इस मामले में पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि कल रात पुलिस पर हुए हमले के मामले में धन सिंह भील को हिरासत में लिया गया है। वहीं इस मामले में मुख्य आरोपी उमेश बाग थाने का कुख्यात बदमाश है।इस पर अट्ठारह चोरी व लूट के मामले दर्ज है । विगत दिनों इंदौर बाल न्यायालय से इसके 4 साथी फरार हो गए थे, इस मामले में भी उमेश की मुख्य भूमिका थी। वहीं देर रात कमलेश सिंघार ने आरोपी को पकड़ने के लिए दबिश तो आरोपी कार से फरार हो गया। उसके यहां से एक चोरी का ट्रैक्टर  भी बरामद हुआ है।


टिप्पणियाँ