जनता कर्फ्यू के दूसरे चरण में कुक्षी शहर वासियों ने कोरोना की लड़ाई में दिखाई एकता

*जनता कर्फ्यू के दूसरे चरण में कुक्षी शहर वासियों ने कोरोना की लड़ाई में दिखाई एकता*


*चहल पहल वाले सार्वजनिक स्थानों पर दिखाई दिया सन्नाटा*


*जनता कर्फ्यू के दौरान घरों में दिखे शहरवासी*


*पूर्णता बंद रहा शहर का बाजार*


*नगर परिषद दिखाई दिया स्वच्छता में तो पुलिस प्रशासन दिखाई दिया व्यवस्थाओं में*


*(कुक्षी सत्येंद्र मिश्रा)* विश्वव्यापी कोरोना महामारी को लेकर दूसरे चरण में जनता कर्फ्यू को लेकर शहरवासियों ने एक बार फिर कोरोना लड़ाई को लेकर एकता दिखाते हुए इस लड़ाई में अपनी एकता का परिचय दिया कुक्षी शहर सुबह से ही बाजार की सड़कों पर सन्नाटा पसरा दिखाई दिया सुबह से ही जिन सड़कों पर चहल पहल दिखाई देती थी वह सड़कें सुनसान दिखाई दी कुक्षी शहर के बस स्टैंड, विजय स्तंभ चौराहा, सिनेमा चौपाटी, जवाहर चौक आदि सार्वजनिक स्थलों पर भी कोरोना की लड़ाई का पूरा समर्थन देते हुए शहरवासी एक दिखाई दिए


*अति आवश्यक सामग्री मिलने से लोगों को नहीं हुई परेशानियां*
कुक्षी शहर वासियों को दूध, किराना सामग्री की दुकानें कुछ समय के लिए खुली मिली जिसके कारण आम जनों को दैनिक उपयोगी वस्तुएं मिलने से राहत मिलती दिखाई दी आम जनों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ा
*नगर परिषद कुक्षी ने किया बस्तियों में दवाइयों का छिड़काव*
नगर परिषद अध्यक्ष मुकाम सिंह किराड़े, मुख्य नगर परिषद अधिकारी रविंद्र बोरदे सहित पार्षदों एवं कर्मचारियों द्वारा स्वच्छता का विशेष ध्यान रखते हुए शहर के वार्ड क्रमांक 1 कुक्षी नाले में दवाइयों का छिड़काव किया इसके साथ ही कोरोना महामारी को लेकर आम जनों को जागृत भी किया गया


*एसडीएम बीएस कनेश, तहसीलदार सुनील डावर सहित प्रशासनिक टीम करती रही शहर की मानिटरिंग*
कुक्षी शहर में लगातार प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा शहर की सड़कों पर एवं शासन के निर्देशों का पालन करते हुए प्रशासनिक अधिकारी एसडीएम बीएस कनेश, तहसीलदार सुनील डावर सहित प्रशासनिक अधिकारी कुक्षी क्षेत्र में दौरा करते नजर आए
*कुक्षी शहर की सड़कों पर पुलिस बल रहा तैनात*
कुक्षी शहर के प्रमुख मार्गो सहित चौक चौराहों पर थाना प्रभारी कमल सिंह पवार के निर्देशन पर जगह-जगह पुलिस बल तैनात किया गया धारा 144 के चलते शहर की सड़कों पर किसी भी प्रकार से लोगों का समूह ना दिखाई दे इसको लेकर पुलिस बल तैनात किया गया



टिप्पणियाँ