दंबग दुनिया के मालिक किशोर वाधवानी एवं एक पत्रकार मनोहर राजपूत के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी

इंदौर,06-7 मार्च,2020 । इंदौर जिला न्यायालय ने आज लोक निर्माण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा की ओर से दायर परिवाद में दंबग दुनिया के मालिक किशोर वाधवानी एवं एक अन्य पत्रकार मनोहर राजपूत के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी किया है।  एवं दो पत्रकारों छाया एवं दीक्षा के विरुद्ध जमानती वारंट जारी किया है । उल्लेखनीय है कि किशोर वाधवानी,मनोहर राजपूत एवं अन्य पत्रकारों ने मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के विरुद्ध आपत्तिजनक एवं मानहानि कारक अनर्गल खबरें सोशल मीडिया पर बड़े गंदे तरीके से प्रकाशित करवाई एवं चलवाई थी, जिस पर से मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने अपने अभिभाषक सौरभ मिश्रा द्वारा एक निजी परिवाद जिला न्यायालय में दर्ज करवाया था। जिसमें आज प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी सुरुचि रावत द्वारा किशोर वाधवानी, पत्रकार मनोहर राजपूत के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट एवं दो अन्य पत्रकार छाया एवं दीक्षा के विरुद्ध जमानती वारंट जारी किया गया ।एव मामले की अगली सुनवाई 04 मई2020 को होगी।।


टिप्पणियाँ