चलती जीप में से गिरते रहे प्लास्टिक के कैरेट

इंदौर राऊ  रोड पर एमराल्ड हाइट्स के पास सिलिकॉन सिटी मोड से कुछ पहले चलती जीप में से बड़े-बड़े प्लास्टिक के कैरेट गिरते रहे।


जीप के पीछे पीछे आने वाले कई बाइक सवार एवं कार सवार दुर्घटना से बाल-बाल बचे I पर हैरत की बात ये है कि नागरिकों की जान जोखिम में डालने वाले इस वहां चालक को कही पर भी पुलिस ने नहीं रोका, न ही किसी पुलिस मोबाइल की इस पर नजर पड़ी I


 


टिप्पणियाँ