अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत मालवा प्रांत की अपील

समस्त देशवासीयों से हमारा अनुरोध है कि कोरोना संक्रमण जिसे महामारी का नाम दिया गया है । इस महामारी के कारण चीन, अमेरिका फ्रांस जैसे महाशक्ति देश परेशान है वहां लगातार लोग मर रहे है। हमारे देश के पास उनके मुकाबल सीमित संसाधन है। अतः *हमे हमारे परिवार समाज ओर देश को बचाने हेतु सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का शक्ति से पालन करना और करवाना ही होगा।*


कृपया ध्यान दीजिए।


१. कुछ लोग कह रहे है क्या करे दिन भर कितना सोये । अरे भाई हमेशा हमेशा के लिए सोने से अच्छा है मात्र २१ दिन सोलो।
२. कुछ लोग दवाई किराना सब्जी आदि के बहाने बार - बार बाहर जा रहे है। अरे भाई तुम्ही नही रहोगे तो तुम्हारी लाई सामाग्री का तुम्हारा परिवार क्या करेगा।
३. कुछ लोग बार - बार माहोल देखने बाहर जा रहे है अरे भाई यदि कोरोना से मरे तो कोई तुम्हारी लाश देखने भी नही आयेगा।
४. कुछ लोग अनावश्यक चौराहो पर घर या मन्दिर मस्जिद के ओटले आदि सार्वजनिक स्थानो पर महिला बुर्जग बच्चे बैठे है कृपया घर मे जाओ नही तो कोई बैठने भी नही आ पायेगा।
५. कुछ लोग पुलिस की गाड़ी या पुलिस के आने पर अन्दर भाग जाते है फिर बाहर निकल कर वही सब अरे भाई पुलिस तुम्हारी जान की रक्षा हेतु सड़क पर है उसे सहयोग करो परेशान नही।
*कृपया*
 अपने स्वयं के लिए 
 अपने परिवार के लिए 
 अपने समाज के लिए 
 अपने देश के लिए
घर मे रहें, घर मे रहें, और घर मे ही रहे।
क्योकि
*स्वर्गवासी होने से अच्छा है।*
*एकांतवासी होना*


आपका सहयोगी


मुकेश कौशल


प्रांत सचिव
*अ.भा.ग्राहक पंचायत मालवा प्रांत*


टिप्पणियाँ