आज रात 12:00 बजे से होगा पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र में लॉक डाउन

 ऐसे समय में जब प्रदेश के बहुत सारे जिलों में वहां के जिलाधीशोंं द्वारा लाकडाउन के आदेश दिए जा रहे हैं, कुछ विशेषज्ञों ने यह आशंका जाहिर की थी कि अगर पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र समेत प्रदेश के अन्य औद्योगिक क्षेत्रों में लॉक डाउन नहीं किया जाता है तो उसके परिणाम बहुत ही घातक हो सकते हैं।


इस तरह की बातें शासन स्तर पर पहुंचने के बाद यह निर्णय लिया गया कि आज रात 12:00 बजे से पीथमपुर की समस्त फैक्ट्रियों में लॉक डाउन किया जाए, हालांकि फार्मा उद्योग से जुड़ी हुई जुड़ी हुई फैक्ट्रियां ब्लॉक डाउन से वंचित रखी गई हैं क्योंकि उनके उत्पादन की एक चेन होती है उसका ध्यान रखा गया है।


सूत्रों के अनुसार आज दोपहर बाद से ही क्षेत्र के दोनों थानों की पुलिस नेे फैक्ट्रियों के मालिकों से लॉक डाउन करने की बात कही और 12:00 बजे तक का समय दिया। जिससे जो शिफ्ट काम कर रही है उसको कोई दिक्कत नहीं आए और 12:00 बजे के बाद नई स्विफ्ट ना आए।


टिप्पणियाँ