56 दुकान के बैरिकेट्स पर किसी ने चिपकाए सीए के विरोध में पोस्टर

इंदौर के माहौल को खराब करने की कोशिश  कुछ लोगों द्वारा की जा रही है


56 दुकान की विधिवत शुरुवात होने के पहले चिपकाए  CAA के विरोध में पोस्टर। पुलिस बेरिकेट पर ही चस्पा किये पर्चे पर जिम्मेदारों को इतने महत्वपूर्ण मामले की या तो  जानकारी नहीं है या फिर ऐसी घटनाओं को जानबूझकर अनदेखा किया जा रहा है।



प्रशासन से अपील है की इस तरह की छोटी-छोटी बातों पर तुरंत संज्ञान लेना चाहिए क्योंकि ऐसी ही बातें कभी-कभी बड़ा रूप धारण कर लेती है।


टिप्पणियाँ