मुंबई, हिंदी सिनेमा जगत व हिंदुस्तान के " भारत " पदम् श्री मनोज कुमार जी का नाम " वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकार्ड्स " के गोल्ड एडिशन - 2020 में शामिल। प्रसिद्ध कवि व लेखक प्रोफ़ेसर डॉ राजीव शर्मा जी ने आदरणीय मनोज कुमार जी व श्रीमती शशि मनोज कुमार जी को प्रदान किया सम्मान पत्र। अधिवक्ता संतोष शुक्ला व सिनेमा जगत से उस्मान खान हुए शामिल। मनोज कुमार जी ने शहीद, अनीता, पूनम की रात, आदमी, दो बदन, वो कौन थी, गुमनाम, यादगार, पहचान, पत्थर के सनम, हिमालय की गोद में, उपकार, साजन, नीलकमल, पूरब और पश्चिम, रोटी कपड़ा और मकान, शोर, दस नम्बरी, सन्यासी, क्रांति, संतोष, क्लर्क, पेंटर बाबू, कलयुग की रामायण, शिर्डी के साईं बाबा सहित अनेकों सुपर हिट फ़िल्में हमें दी हैं। हिन्द को नाज़ है आप पर मनोज जी..
सिने जगत के सितारे अभिनेता मनोज कुमार का नाम गोल्ड बुक 2020 में शामिल
• Rajesh Jauhri
addComments
एक टिप्पणी भेजें