सेंधवा में स्थापिात दुग्ध संयंत्र का लोकापर्ण

सहकारी दुग्ध संघ मर्यादित इन्दौर द्वारा सेंधवा में स्थापिात दुग्ध संयंत्र का लोकापर्ण 6 फरवरी को प्रातः 11 बजे संयंत्र स्थल ग्राम जामली में होगा ।
 इन्दौर दुग्ध संघ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एएन द्विवेदी से प्राप्त जानकारी अनुसार दुग्ध संयंत्र का लोकापर्ण पशु पालन मंत्री श्री लखनसिंह यादव, जिले की प्रभारी मंत्री डाॅ. विजयालक्ष्मी साधौ, प्रदेश के गृहमंत्री श्री बाला बच्चन, खेल मंत्री श्री जितु पटवारी, क्षेत्रीय सांसद श्री गजेन्द्रसिंह पटेल, सेंधवा विधायक श्री ग्यारसीलाल रावत, अध्यक्ष मध्यप्रदेश को-आॅपरेटिव डेयरी फेडरेशन लिमिटेड भोपाल श्री तंवरसिंह चैहान एवं इन्दौर दुग्ध संघ के अध्यक्ष श्री मोतीसिंह पटेल की उपस्थिति में होगा ।


टिप्पणियाँ