रेल: कुछ गाड़ियाँ परिवर्तित मार्ग वाया झांसी-ग्वालियर-भिण्ड-इटावा-कानपुर होकर चलेंगी

झांसी-कानपुर रेल खण्ड पर प्री नॉन इंटर लॉकिंग एवं नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण कुछ गाड़ियाँ परिवर्तित मार्ग वाया झांसी-ग्वालियर-भिण्ड-इटावा-कानपुर होकर चलेंगी-  पश्चिम मध्य रेल, भोपाल मण्डल


भोपाल, 21 फरवरी 2020, उत्तर मध्य रेलवे, झांसी मण्डल के झांसी-कानपुर सिंगल लाइन रेल खण्ड पर दोहरीकरण कार्य के तहत सरसोकी - आटा - उसरगाँव स्टेशनों पर रेल लाइन के दोहरीकरण हेतु प्री नॉन इंटरलॉकिंग एवं नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किये जाने के कारण अपने प्रारंभिक स्टेशन से दिनांक- 22.02.2020, 24.02.2020, 26.02.2020, 28.02.2020, 29.02.2020 एवं 02.03.2020 को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 15066 पनवल-गोरखपुर एक्सप्रेस,  दिनांक 25.02.2020  एवं  03.03.2020 को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या  15064 लोकमान्य तिलक टर्मिनस - गोरखपुर एक्सप्रेस, दिनांक 23.02.2020 एवं 01.03.2020 को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 12143 लोकमान्य तिलक टर्मिनस- सुल्तानपुर एक्सप्रेस परवर्तित मार्ग वाया झांसी-ग्वालियर-भिण्ड-इटावा-कानपुर होकर गंतव्य को जाएगी। इसी प्रकार अपने प्रारंभिक स्टेशन से दिनांक 02.03.2020 को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 12521 बरौनी-एर्नाकुलम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया कानपुर-इटावा-भिण्ड-ग्वालियर होकर गंतव्य को जाएगी। यह जानकारी जन सम्पर्क विभाग, भोपाल मण्डल की ओर से दी गयी।


 


टिप्पणियाँ