पिगडंबर पीथमपुर मार्ग पर हुआ बड़ा एक्सीडेंट, चार घायल

आज शाम  लगभग 5:00 बजे टिही गांव के पास पीथमपुर पिगडंबर मार्ग पर एक ट्रक अचानक चलते चलते पलट गया। पलटने से पहले ट्रक एक कार में टकराया जिस कारण से कार भी लगभग चकनाचूर हो गई। कार में सवार 4 लोग बुरी तरीके से घायल हो गए जिन्हें 108 एंबुलेंस के द्वारा तुरंत इंदौर इलाज के लिए रवाना किया गया। मौके पर काफी लंबा जाम लग गया और दूसरी ओर से आने वाले लोगों की भी भीड़ लग गई पलटे हुए ट्रक को रास्ते से हटाने का कार्य जारी है।


टिप्पणियाँ