पीथमपुर के सागौर में आज 9 फरवरी रविवार को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी संत रविदास जयंती मनाई गई। सागौर नगर में रविदास जी के चित्र के साथ जुलूस निकाला गया , नगर में जगह-जगह जुलूस का स्वागत किया गया। रविदास जी की शोभायात्रा उनकी प्रतिमा स्थल से शुरू होकर भीमराव अंबेडकर प्रतिमा गार्डन तक लेकर पहुंची जहां रैली का समापन हुआ। समाज के प्रबुद्ध जनों ने रविदास के जीवन पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर मुख्य रूप से पार्षद गोविंद परमार सहित समाज के कई गणमान्य काफी तादात में उपस्थित थे ।
पीतमपुर के सागर में मनाई गई संत रविदास जी की जयंती
• Rajesh Jauhri
addComments
एक टिप्पणी भेजें