इंदौर. मेट्रो ट्रेन के रूट को लेकर व्यापारियों ने विरोध शुरू कर दिया है। एमजी रोड, कोठारी मार्केट, खातीपुरा और आसपास के व्यापारियों ने इसके खिलाफ बुधवार को कारोबार बंद रखा।व्यापारियों का कहना था किमेट्रो के लिए जो रूट प्रस्तावित हुआ है, उसमें ट्रेन जिला कोर्ट के सामने से एमजी रोड, एमटीएच कंपाउंड, कोठारी मार्केट, जेल रोड होते हुए संजय सेतु की तरफ जाएगी। यहां मेट्रो लाइन के लिए बड़े पैमाने पर तोड़फोड़ होगी, जबकि इन बाजारों में इसकी जरूरत ही नहीं है। ऐसीमेट्रो किस काम की, जिससे हमारी रोजी-रोटी छिन जाए।
व्यापारियों का आरोप है कि मेट्रो रेल प्रोजेक्ट को लेकर जो अधिकारी सर्वे करने आए थे, उन्होंने हमें किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी। उन्होंने केवल हमसे कुछ सवाल किए और कागज पर साइन करवाकर चले गए। सर्वे के संबंध में जानकारी करने पर पता चला कि ट्रेन के लिए गांधी हॉल से लेकर खातीपुरा तक के चार से पांच मार्केट जमींदोज कर दिए जाएंगे। सरकार यहां से इसलिए रूट निकाल रही है, जिससे सरकारी जमीन होने से मुआवजा नहीं देना पड़े। इसमें नगर निगम की मिलीभगत है, जो व्यापारियों को तंग करना चाहती है।
addComments
एक टिप्पणी भेजें