महू के वेटरनरी कॉलेज में 'ए' सर्टिफिकेट परीक्षा का आयोजन

महू के वेटरनरी कॉलेज में स्थित 2 MP Remount एंड वेटरनरी स्क्वाडर्न द्वारा आज एनसीसी के 'ए' सर्टिफिकेट परीक्षा का आयोजन किया गया I यह परीक्षा एनसीसी के जूनियर डिवीजन कैडेट्स के लिए है और इसमें कुल 99 कैडेट्स सम्मिलित हुए I


इस परीक्षा में थ्योरी एग्जाम होता है, साथ ही प्रैक्टिकल परीक्षा भी होती है I जो कैडेट्स इस परीक्षा को पास कर लेते हैं, उन्हें 'ए' सर्टिफिकेट दिया जाता है I


टिप्पणियाँ