महू के माल रोड पर स्थित गार्डन में ओपन जिम की हुई शुरुआत 

महू। आज सुबह महू के माल रोड पर स्थित अंबेडकर गार्डन में महू छावनी परिषद द्वारा ओपन जिम की शुरुआत की गई। महू के स्टेशन कमांडर ब्रिगेडियर आर एस डडवाल ने फीता काटकर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर महू के कुछ गणमान्य नागरिक, कैंटोनमेंट बोर्ड की सीईओ मनीषा जाट, एडम कमांडेंट कर्नल एके मोहंती, मिलिट्री हॉस्पिटल कमांडेंट ब्रिगेडियर मेनन, बोर्ड उपाध्यक्ष रचना विजयवर्गीय समेत निर्वाचित प्रतिनिधि भी उपस्थित थे। 


इस जिम की शुरुआत होने से लोगों को एक बहुत ही अच्छी सुविधा बिना किसी शुल्क के अपने आप को फिट रखने के लिए छावनी परिषद द्वारा प्रदान की गई है। 

यह ओपन जिम महू में दो जगह शुरू होगा पहला अंबेडकर गार्डन में जिसकी शुरुआत आज हो गई, वहीं दूसरा कैंटोनमेंट गार्डन में कुछ ही दिनों में शुरू होगा।

इसके टाइमिंग के बारे में बोर्ड के अधिकारियों ने बताया की दोनों गार्डनो के खुलने का जो समय होता है, उसी समय पर यह जिम भी लोग इस्तेमाल कर सकेंगे।

इस अवसर पर ब्रिगेडियर आर एस डडवाल ने कैंटबोर्ड अधिकारीयों से हिम सम्बन्धी सारी व्यवस्थाओं के बारे में बात की I 

टिप्पणियाँ