महू के हरसोला गांव में कैंसर से फिर हुई दो मौतें

इंदौर जिले की महू तहसील में एक गांव है हरसोला, इस गांव को इंदौर इलाके का पंजाब भी कहा जाता है क्योंकि कारण चाहे जो भी हो, यहाँ पर कई प्रकार की सब्जियो की पैदावार काफी ज्यादा होती है। कृषि के क्षेत्र में यहां के कुछ किसानों को अवार्ड भी मिल चुके हैं।


यह तो है हरसोला गांव का एक पक्ष, पर दूसरा पक्ष भी पंजाब से मिलता-जुलता है क्योंकि अत्यधिक रासायनिक खाद और दवाइयां इस्तेमाल किए जाने से यहां पैदा होने वाली सब्जियों और अन्य कृषि उत्पादों से कैंसर का खतरा बढ़ गया है। पिछले साल शुरू हुआ था कैंसर से होने वाली मौतों का सिलसिला जो लगातार जारी है।


आज फिर यहां के 2 लोग इसी खतरनाक बीमारी के शिकार हो गए और स्वर्ग सिधार गए जरूरत इस बात की है कि इतने पर भी लोग जाग जाएं और दवाइयों से बचने के लिए ठोस उपाय करें।


टिप्पणियाँ