मानपुर-लेबड फोरलेन पर ज्वेलर के साथ लूट प्रकरण दर्ज, पुलिस जांच में जुट

नगर के बगदून थाना क्षेत्र के अंतर्गत सादलपुर के एक ज्वेलर् के साथ में लेबड-मानपुर हाईवे पर रात के समय हुई लूट का प्रकरण सामने आया है। बगदून थाना पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार सुमित पिता गोविंद सोनी उम्र 25 वर्ष निवासी दिग्ठान  सादलपुर में बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम के पास में बालाजी ज्वेलर्स के नाम से ज्वेलरी की दुकान संचालित करता है। शुक्रवार रात को सुमित जब अपनी दुकान बंद करके अपने कार क्रमांक एमपी 04 सीएस 4113 से अपने घर दिग्ठान जा रहा था, इसी दौरान रात को करीब 9 बजे लेबड-मानपुर हाईवे पर विराट होटल के आगे उसकी गाड़ी लहराने लगी तो उसे ऐसा लगा कि गाड़ी पंचर हो गई, तो वह गाडी को देखने के लिए गाड़ी से नीचे उतरा। तभी दो बाईक से चार लोग उसके पास आए। एक बाईक पर सवार एक व्यक्ति ने उसके पीठ पर जबकि दूसरे ने उसके हाथ में चाकू मार दिया। एक अन्य बाइक पर सवार दो लोग उसकी कार का पीछे का दरवाजा खोल कर कार मे रखे दो ज्वेलरी से भरे बैग लेकर चले गए। फरियादी सुमित के अनुसार बैग में चांदी और सोने के जेवर रखे हुए थे। घटना के बाद सुमित ने तत्काल डायल हंड्रेड को फोन किया जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ लुट का प्रकरण दर्ज कर लिया है। शनिवार दिन भर बगदून थाना प्रभारी आनंद तिवारी और घाटाबिल्लौद चौकी प्रभारी मामले की जांच में जुटे रहे पर अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है।


टिप्पणियाँ