स्वास्थ्य मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने शिविर में पहुंचकर बढ़ाया हौसला, रेडक्राॅस के प्रयासों को सराहा
भोपाल। भारतीय रेडक्राॅस सोसायटी शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में मप्र रेडक्राॅस शाखा इस साल सामाजिक क्षेत्र में कई गतिविधियां आयोजित करेगी। सोसायटी द्वारा सामाजिक और चिकित्सा के क्षेत्र में आयोजित गतिविधियों ने कीर्तिमान स्थापित किया है। 24 घंटे का रक्तदान शिविर आयोजित कर चिकित्सा और ब्लड डोेनेशन के प्रति जागरूक करने का अच्छा प्रयास किया है। इसके लिए चेयरमेन आशुतोष पुरोहित और रेडक्राॅस के स्टाफ सहित रक्तदान करने वाले दानियों को में बधाई देता हूं। ये बात प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्री तुलसी सिलावट ने रेडक्राॅस द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में कही।
सेक्रेटरी जनरल श्री आर.के. जैन ने दी बधाई
भारतीय रेडक्रास सोसायटी के शताब्दी वर्ष की श्रृंखला के अंतर्गत म.प्र. रेडक्रास राज्य शाखा द्वारा 24 घण्टे के आयोजित रक्तदान शिविर को लेकर राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली के सेक्रेटरी जनरल श्री आर.के. जैन द्वारा म.प्र. राज्य शाखा के चेयरमैन आशुतोष पुरोहित को दूरभाष कर बधाई दी है। उन्होंने इस पुनीत कार्य के लिये राष्ट्रीय की ओर से म.प्र. रेडक्रास के स्टाॅफ बहुत-बहुत बधाई के पात्र हैं।
addComments
एक टिप्पणी भेजें