दो दिवसीय आईपीएस मीट आज से* मुख्यमन्त्री कमलनाथ करेंगे उदघाटन

*दो दिवसीय आईपीएस मीट आज से*
मुख्यमन्त्री कमलनाथ करेंगे उदघाटन


भोपाल। भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों का वार्षिक सम्मेलन (आईपीएस मीट) 19 व 20 फरवरी को भोपाल में अयोजित होगा। मुख्यमंत्री  कमल नाथ 19 फरवरी को प्रातः 10:30 बजे मिंटो हॉल में आईपीएस मीट का उदघाटन करेंगे।
आईपीएस मीट के पहले दिन यानि 19 फरवरी को उदघाटन सत्र के बाद प्रातः11:30 बजे मिंटो हॉल में ही आइपीएस अधिकारियों का सेमीनार होगा। इस दौरान भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों के परिजनों के मनोरंजन के लिए मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में फन गेम होंगे। इसके बाद अपरान्ह 3 बजे से मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में ही आईपीएस अधिकारियों के बीच क्रिकेट मैच होगा। इसी कड़ी में सायंकाल सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तावित हैं। यह कार्यक्रम मालवा क्षेत्र (इंदौर व उज्जैन जोन), चंबल व ग्वालियर क्षेत्र ( चंबल व ग्वालियर जोन), महाकौशल एवं बुंदेलखंड क्षेत्र (जबलपुर, बालाघाट, रीवा, सागर व शहडोल जोन) एवं भोपाल एवं पुलिस मुख्यालय क्षेत्र ( भोपाल व होशंगाबाद ज़ोन एवं पुलिस मुख्यालय की सभी शाखाएँ) द्वारा प्रस्तुत किए जाएँगे।
आईपीएस मीट के दूसरे दिन यानि 20 फरवरी को भोपाल की ऐतिहासिक बड़ी झील में प्रातः 11 बजे से वाटर स्पोर्ट्स एवं एडवेंचर स्पोर्ट्स होंगे। सांध्यबेला में 6:30 बजे से पुलिस ऑफिसर मैस में पुलिस अधिकारियों की व्यक्तिगत सांस्कृतिक स्पर्धाएँ होंगी।


टिप्पणियाँ