दिल्ली में आयोजित हुई विंटेज कार रैली में धार महाराज श्रीमंत हेमेंद्र सिंह जी पवार थे अतिथि

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दिल्ली में आयोजित हुई विंटेज कार रैली में धार महाराज श्रीमंत हेमेंद्र सिंह जी पवार को विशेष मेहमान के रूप में आमंत्रित किया गया। 
 महाराज धार का शुरू से ही कारों के प्रति अपना एक अलग ही शौक है। महाराज सा. ने अपने कलेक्शन में भी कई कीमती कारों का संग्रह किया हुआ है।
 दिल्ली के कर्मा लैंड एरिया में आयोजित इस अंतर्राष्ट्रीय विंटेज कार रैली में महाराज साहब ने अपनी उपस्थिति महारानी साहेब धार श्रीमती शेला राजे पवार के साथ। दर्ज की।
 इस विंटेज कार रैली में लगभग 150 से भी अधिक सन 1937 से लेकर अभी तक की विंटेज कारों का कलेक्शन प्रस्तुत किया गया।
 विंटेज कार रैली को सर्वप्रथम इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय दर्जा इसलिए भी दिया गया क्योंकि इसमें पहली बार विदेशी कारों का भी कलेक्शन प्रस्तुत हुआ।
 इस अवसर पर देश विदेश की प्रख्यात हस्तियों ने भी इस रैली में रुची ली। देश के ख्यात बिजनेसमैन उद्योगपति श्री सिंघानिया ने महाराज धार की इस गहरी रुचि को खूब सराहा।
 इस अवसर पर महाराज साहब धार के साथ दिल्ली में महारानी साहिबा श्रीमती शेला राजे पवार, जालंधर से पधारे श्री हिम्मत सिंह जी व इंदौर के सफल बिजनसमेन श्री अंबुज विशेष रूप से उपस्थित हुए। 
 यह जानकारी धार स्टेट पी.आर.ओ.सलीम खान ने दी।


टिप्पणियाँ