दिल्ली विधानसभा चुनाव (Assembly Election) के लिए शनिवार को मतदान हुआ. मतदान के बाद एग्जिट पोल का दौर शुरू हुआ जिसमें आम आदमी पार्टी की बढ़त दिखी. वहीं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने एक बार फिर दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनने का दावा किया है.
क्यों ईवीएम को दोष देने की है बेचैनी
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, 'बीजेपी 48 प्लस सीट के साथ सरकार बनाने जा रही है.' उन्होंने तर्क दिया, 'ये एग्जिट पोल तीन बजे तक का है, उसके बाद 7-7:30 बजे तक वोटिंग हुई'. साथ ही उन्होंने आम आदमी पार्टी पर भी निशाना साध. मनोज तिवारी ने कहा कि आप वाले क्यों परेशान हो रहे हैं, उनको तो एग्जिट पोल 44 सीटें दे रहा है, फिर भी उनकी सांस उल्टी चल रही हैं. अभी से इनको ईवीएम को दोष देने की बेचैनी बनी हुई है.
addComments
एक टिप्पणी भेजें