इंदौर।सांवेर के समीप इंदौर-उज्जैन रोड़ स्थित धरमपुरी गांव के बड़े पॉवर हाउस ग्रिड पर एक ट्रांसफार्मर धमाके के साथ धूं धूं कर जलने लगा।आग इतनी विकराल थी कि आसमान में धुंआ ही धुंआ फैल गया।शुक्रवार सुबह अचानक आग लगने से आसपास के गाँवो की बत्ती गुल हो गई। बताया जा रहा है कि अचानक पॉवर हाउस में एक के बाद एक धमाके की आवाज आई और उसके बाद सांवेर रोड़ क्षेत्र में स्थित धरमपुरी इलाके और आस - पास के अन्य ग्रामीण इलाकों के आसमान में धुंआ ही धुंआ नजर आने लगा। मिली जानकारी के मुताबिक पॉवर हाउस की एक बड़ी ग्रिड में आग इतनी तेजी से फैली की उसकी लपटे दूर दूर तक दिखाई देने लगी। घटना इंदौर - उज्जैन रोड स्थित जेतपुरा पहाड़ी पर लगे ग्रिड की है। आग इतनी भयावह थी कि चंद मिनटों में ही ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया। आग लगने के बाद विद्युत विभाग ने ग्रिड से विद्युत सप्लाय रोक दी। वही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाने की कवायद शुरू कर दी। जिसके बाद बहुत हद तक आग पर काबू पा लिया गया है। धरमपुरी के रहवासियो ने बताया कि घटना धरमपुरी क्षेत्र के जैतपुरा गांव की ग्रिड में बड़ा ब्लास्ट हुआ और 10 मिनिट तक धमाके होते रहे। हालांकि इसके तुरंत बाद कुछ लोगो ने ग्रिड से पॉवर सप्लाय बंद करने की कवायद शुरू करवा दी थी। फिलहाल, ब्लास्ट के बाद लगी आग की वजह से जैतपुरा, धरमपुरी, सांवेर के कुछ क्षेत्रों और इंदौर के औद्योगिक इलाकों में बिजली बंद होने की जानकारी सामने आई है। फिलहाल, ताजा जानकारी के अनुसार अलग अलग ट्रांसफार्मर में लगी आग पर पानी से काबू नही पाया जा सका और बालू रेती का सहारा आग बुझाने के लिए लिया गया। आग पर काबू पाने के बाद विद्युत विभाग जल्द पॉवर सप्लाय शुरू करने की कोशिश में जुट गया था।साथ ही ग्रिड में आग लगने के कारणों का पता लगाने की कोशिश भी कर रहा है।
धमाके के साथ लगी विद्युत ग्रिड में आग
addComments
एक टिप्पणी भेजें