धार के गांव में होली के डांडे को लेकर हुआ खूनी संघर्ष



 



धार के गांव में होली का डांडा गाड़ने को देखकर हुआ खूनी संघर्ष। रविवार की रात धार के गांव लवरावडा में एक पक्ष अपने घर के सामने वाले खाली स्थान पर होली का डांडा गाड़ना चाह रहा था। जैसे ही उन लोगों ने शुरुआत की, पास ही रहने वाले दूसरे पक्ष के लोग वहां आ गए और उन्होंने आपत्ति ली। देखते ही देखते कहासुनी से बात मारपीट पर आ गई और दोनों पक्षों के बीच तलवारें, डंडे और अन्य धारदार हथियार जमकर चले जिस कारण कुल 6 लोग घायल हो गए। सारे घायलों को धार के भोज अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उनमें से एक की हालत नाजुक बताते हुए उसे इंदौर रेफर कर दिया। इंदौर के एमवाय अस्पताल में उसका इलाज जारी है,.वही गांव में इस घटना के कारण तनाव जारी है।


टिप्पणियाँ