धार जिले के भील तलवाड़ा गांव में महिला से मारपीट

 



जिले में हो रहे वायरल वीडियो का मामला धार जिले के नालछा थाना के भील तलवाड़ा गांव का बताया जा रहा है की धार कृषि उपज मंडी का पूर्व उपाध्यक्ष कनीराम ओसारी एक महिला को बेरहमी से पीट रहा है और तमाम लोग आसपास खड़े होकर नजारा देख रहे हैं और कनीराम महिला को डंडे से सबके सामने बेरहमी से पीट रहा है , और यह वीडियो 2 से 3 महीने पुराना बताया जा रहा है , जिसके बारे में कहा जा रहा है कि ओसारी के परिवार की एक लड़की किसी के साथ भाग गई थी उसके बाद जब उसे छुड़ाकर लाएं तो कनीराम ने सरेआम उसकी पिटाई की पुलिस को इस मामले में कोई जानकारी नहीं है और ना ही किसी ने अभी तक कोई प्रकरण दर्ज कराया है पुलिस अधीक्षक ने मामले की जानकारी लगने पर टीआई को गांव की ओर रवाना किया है , जहा से पुलिस ने पीड़ित महिला के माता पिता , पति व सास को लेकर नालछा थाना लेकर आये जहा पूछताछ की जा रही है


टिप्पणियाँ