देश के 20 से अधिक स्मार्ट शहरों के लिए इंदौर बना नज़ीर

*देश के 20 से अधिक स्मार्ट शहरों के लिए इंदौर बना नज़ीर।*


स्मार्ट सिटी  रीजनल कॉन्फ्रेंस इंप्लीमेंटोथान मैं इंदौर स्मार्ट सिटी द्वारा कम लागत वाले छोटे प्रोजेक्ट  मॉडल  अब  20 से अधिक शहर अपनाएंगे। अधिक लागत वाले बड़े प्रोजेक्ट करने में फंड की समस्या से मिलेगी निजात इंदौर के हरसिद्धि गार्डन प्रोजेक्ट को देखकर स्मार्ट सिटी मिशन डायरेक्टर राहुल कपूर ने कान्फ्रेंस में आए सभी शहरों को दी सलाह। इंदौर स्मार्ट सिटी और नगर निगम आयुक्त आशीष सिंह  ने सराहनीय काम करते हुए स्मार्ट सिटी और स्वच्छता के कई मॉडल देश के सामने पेश किए हैं। अधिकारियों ने प्रोफेशनली और पर्सनली काम किया है। बेस्ट परफॉर्मेंस इंदौर सूरत और उज्जैन  की रही जल्द ही स्मार्ट सिटी अवार्ड में भी यह शहर देश के शहरों को देंगे कड़ी टक्कर।


टिप्पणियाँ