चौथा प्रेस्टीज अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह  25 से 28 फरवरी तक होगा

▪चार दिवसीय समारोह में देश विदेश की 1 दर्जन से अधिक फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा .
▪ फिल्म समारोह के डैगलर का अनावरण किया गया.
 इंदौर ।प्रेस्टीज इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड रिसर्च डिपार्टमेंट ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन के द्वारा प्रेस्टीज प्रबंध संस्थान के स्कीम नं.78 मे आगामी 25 से 28 फरवरी तक चार दिवसीय प्रेस्टीज अन्तर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह का आयोजन किया जा रहा है।
 इस अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह का शुभारंभ 25 फरवरी को मध्य प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह एवं पर्यटन मंत्री सुरेंद्र सिंह बघेल द्वारा किया जाएगा ।
प्रेस्टीज इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड रिसर्च के डायरेक्टर इंचार्ज डॉ आर. के .शर्मा पीआई एमआर डिपार्टमेंट ऑफ मास कम्युनिकेशन के विभागाध्यक्ष डॉ राजू जॉन , फिल्म समारोह के समन्वयक जुबेर खान एवं भावना पाठक ने कहा कि इस चार दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह में भारतीय फिल्म एवं रंगमंच जगत की जानी-मानी हस्तियां विशेष रूप से केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के सदस्य एवं नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के पूर्व निर्देशक वामन केंद्रे ,चरित्र अभिनेता किरण कुमार ,गोविंद नामदेव ,यशपाल शर्मा, टेलीविजन आर्टिस्ट राजेश कुमार इत्यादि सम्मिलित होंगे। अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह के दौरान देश विदेश के ख्याति प्राप्त निर्देशकों द्वारा निर्मित एवं निर्देशित कुल 14 फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा ।
डा.आर.के .शर्मा ने कहा कि आई एम आर के डिपार्टमेंट ऑफ मास कम्युनिकेशन द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह के पूर्व 15 से 17 फरवरी के बीच 48 घंटे की एमेच्योर एवं प्रोफेशनल केटेगिरी में शार्ट फिल्म निर्माण की प्रतियोगिता भी आयोजित की गई है ।जिसमें भाग लेने वाले प्रतिभागियों को दिए गए थीम पर 10 मिनट की अवधि का फिल्म निर्माण करना होगा।इन शार्ट फिल्मों का प्रदर्शन फिल्म समारोह के अंतिम दिन 28 फरवरी को होगा ।इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए अभी तक देश से 20 प्रतिभागियों तथा ईरान से एक स्वीकृति  मिल चुकी है ।उम्मीद है कि प्रतियोगिता के शुरू होने तक लगभग 30 से 40 प्रतिभागियों की स्वीकृति प्राप्त हो जाएगी ।
अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह के दौरान प्रदर्शन होने वाली फिल्मों की जानकारी देते हुए समन्वयक जुबेर खान ने कहा कि फिल्म समारोह के दूसरे दिन 26 फरवरी को जिन फिल्मों का प्रदर्शन होगा उसमें प्रमुख हैं सिद्धार्थ चाणक्य द्वारा निर्देशित फिल्म 'नियति ', इटली की फिल्म' द पोस्टमैन' असमिया फिल्म 'ब्याय विथ ए गन ' नितीश उपाध्याय द्धारा निद्रेशित फिल्म 'द वालेट','आमो आखा एक से 'इस दिन दोपहर में फिल्म अभिनेता यशपाल शर्मा द्वारा अभिनय पर मास्टर क्लास लिया जाएगा ।शाम को नितीश उपाध्याय द्वारा निर्देशित फिल्म' उसने कहा था 'का मंचन होगा ।
समन्वयक भावना पाठक ने बताया कि फिल्म समारोह.के तीसरे जिन फिल्मों का प्रदर्शन होगा उनमें प्रमुख हैं -'लिविंग आँन द एज ',रोक्युमेन्टरी','पदमा,' 'बेहरुपीये,'आर यू वॉलीबॉल 'और' द लिटिल रिडल 'इसके अलावा  आलम खान द्वारा वर्तमान मे वेब सीरीज पर सेशन आयोजित किया जाएगा ।फिल्म समारोह के अंतिम दिन कजाकिस्तान की फिल्म 'आउवा'तथा प्रतियोगिता में चयनित शार्ट फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह के समापन पर जूरी सदस्यों द्वारा विभिन्न कैटेगरी की उत्कृष्ट फिल्मों को पुरस्कृत किया जाएगा ।इस अवसर पर फिल्म पत्रकार एवं समीक्षकों का भी सम्मान किया जाएगा ।
आज प्रेस्टीज अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह के 'डैन्गलर 'का अनावरण प्रेस्टीज प्रबंधन संस्थान में आयोजित समारोह मे डायरेक्टर, इंचार्ज डॉ आर .के .शर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर फ्लैश मॉब समूह द्वारा नृत्य एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।(डा.भूपेन्द्र विकल)।


टिप्पणियाँ