अंतिम कार्यकाम में भी फेल रहे प्रभारी

अंतिम कार्यकाम में भी फेल रहे प्रभारी
 कारण निगम के अफसर है जो काम ही नही कर रहे
नही मिला लोगो को पानी कल और आज 
इंदौर। निगम के प्रभारी जलकार्य की कार्यशैली और अफ सरो पर पकड के चलते और निगम के अफसरानोकी लापरवाही के चलते  कल इलेक्ट्रिक फाल्ट के कारण दोपहर 1:10 पर प्रथम द्वितीय एवं तृतीय चरण के पंप बन्द किये गए थे।इसी कारण कल तो ठीक आज भी पानी नही मिला है। 
प्रथम द्वितीय एवं तृतीय चरण के पंप शाम  7:16 को पुनः प्रारम्भ किये गए । मगर पानी मिलना ना उम्मीद ही रही  है । यह है जिम्मेदार संजीव श्रीवास्तव और नए नए उपयंत्री जिन्हे काम न आता है और जैनकारी भी नहीहै । नए छोरो को शहर की पानी सप्लाय की जिम्मेदारी देकर बडे अफसर बला टाल काम कर रहे  है। 
आज भी खाली रही टंकी 
1 गांधी हाल 
2 भक्त प्रह्लाद नगर
3 मल्हार आश्रम 
4 अगरबत्ती  
5 नरवल 
6 सर्व सुविधा नगर
7 खातीवाला 
8 सुखलिया
9 रेडियो कॉलोनी
10 स्नेह नगर 


 कम भारी पानी की  टंकी ग
1 राज मोहल्ला 2.50m
2 सुभाष चौक 1.20m
3 महाराणा प्रताप नगर 1.60m
4 नागिन नगर 2.50m
5 साई कृपा 2.50m
6 छत्रीबाग 2.50m


टिप्पणियाँ