आकाश यादव हत्याकाण्ड के आरोपी पुलिस गिरफ्त में बाणगंगा पुलिस की तुरंत कार्यवाही से हुआ कत्ल का पर्दाफाश

आरोपीयों ने पुरानी रंजिश में राजीनामा करने की बात करने के बहाने बुलाकर योजनाबद्ध तरीके से चाकुओँ से गोदकर कर दी हत्या


फरियादी अशोक यादव की रिपोर्ट पर बदमाश अमन उर्फ चोटी पिता राजेश सोलंकी निवासी गणेशधाम कालोनी एवं राहुल नाथ पिता विजय सित्तोले निवासी सुकलिया चौराहा के पास सांवेर रोड़ इन्दौर के विरुद्ध अपराध क्रमांक 216/2020 धारा 302, 120बी भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।


टिप्पणियाँ