यशवंत जैन, चन्द्रशेखर आज़ाद नगर
चन्द्रशेखर आजाद नगर (भाबरा) थाना प्रभारी का चार्ज संतोष सिसोदिया ने बुधवार को ग्रहण कर लिया है । सिसोदिया ने चर्चा के दौरान बताया की पुलिस अधीक्षक, एडिशन एसपी व एसडीओपी के मार्गदर्शन में पहली प्राथमिकता शहर में शांति व्यवस्था बनाएं रखना , अवेध शराब व अवेध सट्टे ,यातायात व्यवस्थाओ, सार्वजनिक स्थल पर शराब पीने वाले शराबियो को लेकर अंकुश लगाना भी पहली प्राथमिकता रहेंगी । साथ ही आजाद नगर भाबरा थाना गुजरात सीमा से सटा होने के चलते समय-समय पांइट लगाकर व सेजावाडा - बरझर पुलिस चौकी गुजरात बाडर पर संघन वाहन चैकिंग व शहर व आसपास के इलाकों में रात्रि गश्त अच्छे से किए जाने की बात कही।
addComments
एक टिप्पणी भेजें