आजाद नगर भाबरा थाना का प्रभार सिसोदिया ने किया ग्रहण, नगर की जनता में नए थानाप्रभारी को लेकर खुशी

यशवंत जैन, चन्द्रशेखर आज़ाद नगर

चन्द्रशेखर आजाद नगर (भाबरा) थाना प्रभारी का चार्ज संतोष सिसोदिया ने बुधवार को ग्रहण कर लिया है । सिसोदिया ने चर्चा के दौरान बताया की पुलिस अधीक्षक, एडिशन एसपी व एसडीओपी के मार्गदर्शन में पहली प्राथमिकता शहर में शांति व्यवस्था बनाएं रखना , अवेध शराब व अवेध सट्टे ,यातायात व्यवस्थाओ, सार्वजनिक स्थल पर शराब पीने वाले शराबियो को लेकर अंकुश लगाना भी पहली प्राथमिकता रहेंगी । साथ ही आजाद नगर भाबरा थाना गुजरात सीमा से सटा होने के चलते समय-समय पांइट लगाकर व सेजावाडा - बरझर पुलिस चौकी गुजरात बाडर पर संघन वाहन चैकिंग व शहर व आसपास के इलाकों में रात्रि गश्त अच्छे से किए जाने की बात कही।

टिप्पणियाँ