सिमरोल- ग्राहक पंचायत के राष्ट्रीय संगठन मंत्री दिनकर जी सबनीस & हिंदूवादी नेता लोकेश जी शर्मा ने कन्या छात्रावास में किया कन्या पूजन

 



अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस शासकीय जनजाति कन्या छात्रावास सिमरोल में आज चैत्र नवरात्र के प्रथम दिवस तथा भारतीय नव वर्ष आरम्भ के शुभ अवसर पर अ. भा. ग्राहक पंचायत के राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री दिनकर जी सबनीस (नई दिल्ली) म. प्र. शासन के उप महाअधिवक्ता श्री कुशल गोयल (इन्दौर) संस्था रामा दल के अध्यक्ष श्री लोकेश शर्मा (महू) एवं अ.भा. ग्राहक पंचायत के प्रांत संगठन मंत्री श्री मुकेश कौशल द्वारा कन्या पूजन कर नोटबुक का वितरण किया गया ।


साथ ही श्री लोकेश जी शर्मा द्वारा नवरात्रि में एक दिवस सभी कन्याओं के विशेष भोजन हेतु राशि भेंट की । इस अवसर पर मुख्य रूप से सर्वश्री राजेंद्र गौड़ , सत्यनारायण परमार, विनोद विश्वकर्मा , राजू पाटिल, सचिन शर्मा , कुणाल यादव , नाना पाटीदार आदि उपस्थित रहे ।

टिप्पणियाँ