शान्ति बनाये रखने के लिए पुलिस का मुखबिर बनना चाहिए-पूर्व विधायक डावर



यशवंत जैन, चंद्रशेखर आज़ाद नगर

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के आदेश एवं जिला पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास के निर्देश पर पुलिस ओर जनता के बीच सुरक्षा का वातावारण, पुलिस से अपेक्षा, सुरक्षा संबंधी समस्याओं व सुझाव जानने के लिए रविवार को पुलिस जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जनसंवाद कार्यक्रम में चन्द्रशेखर आज़ाद नगर के तहसीलदार जितेंद्रसिंह तोमर संवाद करते हुए पुलिस और जनता के बीच भय को मिटा कर किसी भी प्रकार के क्राइम, सामाजिक घटना ओर उसके निवारण को पुलिस से साझा करना चाहिए पुलिस के भय के कारण जनता कुछ फैसले गलत लेलती है जिसका खामियाजा स्वयं जनता को भुगतना पड़ता है इस कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य पुलिस और जनता के बीच भय को मिटाना है। कार्यक्रम में पूर्व विधायक माधोसिंह डावर ने पुलिस की कार्य प्रणाली और कानून के बारे में समझाते हुए कहा कि जनता को शान्ति बनाये रखने के लिए पुलिस का मुखबिर बनना चाहिए । क्योंकि पुलिस किसी भी क्राइम ,शराब, या किसी घटना का खुलासा करते समय उसे सर्व प्रथम मुखबिर की सूचना पर पॉइंट लगाकर उसकी कार्यवाही को अंजाम तक पहुचाती है। 



कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष, पूर्व विधायक माधोसिंह डावर सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, प्रबुद्धजन, डॉक्टर, अधिवक्ता, शिक्षाविद्, व्यापार मंडलों के प्रतिनिधि ,सरपंच उपस्तिथ हुए।कार्यक्रम का संचालन एवं आभार थाना प्रभारी गोपाल परमार ने माना।


टिप्पणियाँ
Popular posts
नए व्यापार व्यवसाय में मिल सकती है गवर्नमेंट सब्सिडी, सरकारी योजनाओं का फायदा अवश्य उठायें, क्रेडिट ग्यारंटी स्कीम के तहत बैंक बिना सिक्युरिटी के कर सकती है* *5 करोड रुपए तक के लोन स्वीकृत
चित्र
जिन्होंने करवाया था वॉरेन एंडरसन को फरार, आज कचरे पर मचा रहे हैं हाहाकार - डॉ राजेश जौहरी, वरिष्ठ पत्रकार
चित्र
भाजपा जिलाध्यक्ष पद पर एक बार फिर प्रदेश भाजपा ने संतोष (मकु ) परवाल पर जताया विश्वास, दी जिले में भाजपा की कमान
चित्र
पत्रकारों ने श्रमदान कर भरे आरओबी के तमाम गड्ढे, जिम्मेदारों ने झाड़ा पल्ला ...तो महू प्रेस क्लब ने उठाया बीड़ा
चित्र
मास्टर चंदगी राम अखाड़ा की उभरती होनहार महिला पहलवान कशिश वर्मा ने जीती ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी कुश्ती चैंपियनशिप
चित्र