‘सिया के राम’ मंचन में लगे जय जय सिया राम के नारे, दर्शक हाथ जोड़कर खड़े हो गए, उन्हें ऐसा लगा मानो भगवान प्रकट हो गए

इंदौर। लंबे समय बाद इन्दौर के दर्शकों को जीवंत रामायण देखने को मिली, जिसमें कई बार जय जय सिया राम के नारे से हॉल गूंज उठा। रंगमंच आर्ट आॅफ ड्रामा द्वारा रविंद्र नाट्य गृह में हिंदी महानाट्य सिया के राम का मंचन किया गया।हिंदी महानाट्य के निर्देशक संदीप दुबे राम के किरदार में थे, जबकि अभिनेत्री सारिका दिक्षित ने सीता के किरदार को बखूबी निभाया। कई दृश्य कैसे थे जिसे देख कर दर्शकों की आंखे भर आई। दर्शक कई बार हाथ जोड़ते नजर आए। उन्हें लगा जैसे उनके सामने भगवान प्रकट हो गए हो। मंचन में राम जन्म से लेकर रावण वध को शानदार तरीके से दिखाया गया. दशरथ का किरदार संजय पांडे, रावण का किरदार संजय शर्मा, हनुमान का किरदार प्रभांशु चौबे, लक्ष्मण का किरदार अर्पित सिंह ठाकुर और कैकई का किरदार डिंपल अग्रवाल ने निभाया। मंचन के अंत में सभी कलाकारों का सम्मान किया गया और चुनाव में मतदान की शपथ दिलाई गई।



टिप्पणियाँ