सोशल मीडिया पर वायरल खबर का किया वन विभाग ने किया खंडन

झाबुआ शाबीर मंसूरी

सोशल मीडिया पर वायरल खबर टाइगर घूम रहा है पेटलावद तहसील के ग्राम छापरा पाड़ा व माही नहर के आसपास यह खबर सवेरे सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही थी आनन फानन में वन विभाग व पुलिस विभाग की टिम ने सक्रियता दिखाते हुए सभी वन क्षेत्र से लेकर खेतों में व जो झोपड़ी टायर वाली बताई थी वहां भी ग्रामीणों के साथ वन विभाग के अमले ने छानबीन की वन विभाग के अमले ने सोशल मीडिया ने जहां पर झोपड़ी को बताया वह झोपड़ी वहां पर थी नहीं ग्रामीणों के समक्ष वन विभाग की टीम ने जब पंजे की निशान देखे तो वह पंजे के निशान लकड़बग्घा या सियार के होने के पाए गए वन विभाग के अमले ने ग्रामीणों को बताया कि यहां पंजे के निशान तेंदूए के पंजे के निशान नहीं है तब जाकर ग्रामीणों ने राहत की सास ली सोशल मीडिया पर जो यह फोटो तेंदुआ का वायरल हो रहा था यह किसी अन्य जगह का दिखाई देना है जब हमने विभाग के वरिष्ठ अधिकारी bfo श्री ठाकुर से मोबाईल पर जानकारी ली भाई तो उन्होंने कहा कि हमारे टीम मौके पर पहुंची थी परंतु तेंदुए के निशान नहीं पाए ऐसे जो निशान है वह लक्कड़ भग्गे या सीयार के पंजे के निशान हैं

टिप्पणियाँ