यशवंत जैन, चन्द्रशेखर आज़ाद नगर
भाजपा की जनआशीर्वाद यात्रा को लेकर नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया खट्टाली, आम्बुआ होते हुए सड़क मार्ग से सीधे कार से चन्द्रशेखर आजादजी के स्मारक पर आज पहुंचे।
नगर में श्रीमंत सिंधिया का स्वागत नगर परिषद एवं जगह जगह सकल व्यापारियों द्वारा किया गया इसके बाद महाराज सीधे अपनी कार से आज़ाद स्मृति मंदिर पहुचे यहां पर अमर शहीद चन्द्रशेखर आज़ाद की जन्मस्थली स्थिति आज़ाद प्रतिमा पर माल्यर्पण किया और अमरशहीद आज़ाद को नमन किया इसके बाद वे आज़ाद स्मृति मंदिर में पहुचे यहाँ पर अमरशहीद आज़ाद की अष्टधातु से निर्मित प्रतिमा पर माल्यर्पण कर आज़ाद स्मृतियों को देखा । इस अवसर पर श्रीमंत सिंधिया ने आज़ाद स्मृति मंदिर की विजिट बुक में अपने विचार भी साझा किए। इस अवसर पर मध्यप्रदेश शासन में जलसंसाधन , मछुआ कल्याण तथा मत्स्य कल्याण मंत्री तुलसी सिलावट, प्रभारी मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तिगांव, संघठन मंत्री चावड़ा सांसद गुमानसिंह डामोर, मध्यप्रदेश वन विभाग निगम अध्यक्ष माधवसिंह डावर ,सहित कई भाजपा नेता कार्यकर्ता उपस्तिथ थे। श्रीमंत सिंधिया स्वागत भाजपा मंडल की ओर से आज़ाद कुटिया पर मण्डल अध्यक्ष मनीष शुक्ला एवं मण्डल द्वारा किया गया। इसके बाद का काफिला यहां से सीधे राणापुर के लिए प्रस्थान हुआ।
addComments
एक टिप्पणी भेजें