महू। योग चिकित्सा शिविर का समापन, मेजर जनरल अजय वर्मा ने यज्ञ कुंड में आहुति देकर किया इस अवसर पर सभी योगर्थियों ने हास्य योग्य के ठहाके लगाए जिससे भरपूर ऑक्सीजन प्राप्त हुआ ।
शिविर का शुभारंभ 27 मई को सूर्य नमस्कार के साथ हुआ हुआ और समापन हंसी के फुलझड़ीयां व पटाखे चला कर किया , इसमे आयुर्वेद नेचुरोपैथी एक्यूप्रेशर योग प्राणायाम ध्यान के माध्यम से चिकित्सा हुई ।
गरिमामयी समापन के कार्यक्रम के मुख्य अथिति इन्फेंट्री स्कूल के डिप्टी कमांडेंट अजय वर्मा थे , अध्यक्षता प्रकाश आर्य तथा विशेष अतिथि राजेश वानखेड़े थे ।
अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि मेज. जनरल अजय वर्मा ने कहा कि मुझे महू से प्यार है महू की आबोहवा से मोहोब्बत है , इसलिए मैं रिटायरमेंट के बाद यही बसना चाहता हूँ , वैसे भी यह स्थान योग के लिए अति उत्तम है , मैं व मेरा परिवार भी योग कर के स्वस्थ रहते है , और आप भी योग को अपनाइये साथ ही स्वच्छता को लेकर महू वासियो को कुछ टिप्स भी दिए कार्यक्रम में एडवोकेट प्रकश आर्य , डॉ राजकुमारी चौरसिया ,राजेश वानखेड़े राधेश्याम बियाणी ने भी संबोधित किया , कुछ शिविरार्थियों ने अपने अनुभव व्यक्त किये , इस अवसर पर , हास्य योग प्रतियोगिता आयोजीत की गई जिसमें महिला वर्ग में पूर्वा अग्रवाल व खुशी चौरसिया व पुरुष वर्ग में डॉ नरेंद्र शर्मा व अतीक अहमद को विजयी होने पर सम्मानित किया गया , वरिष्ठ नागरिकों में अनुशाषित नित्य योग करने पर राजकुमारी जैसवाल , राखी गुरबानी ,घनश्याम पाल व आनंद चौधरी को सम्मानित किया गया , नित्य आने वाले सर्व श्रेष्ठ योग करने वाले दम्पत्ति अशोक दीक्षित वीणा दीक्षित , तथा एस एन शर्मा व वंदना शर्मा , को सम्मानित किया गया ,
समापन समारोह का सफल संचालन एडवोकेट उमेश चौरसिया ने किया स्वागत बैंक मैनेजर कमलकांत भलवाडेकर, वीना दीक्षित , कांता मजदे ने किया, आभार पायल परदेशी ने माना ,
शिविर में महू मानपुर पीथमपुर कोदरिया , गुजरखेड़ा, भाटखेड़ी, किशनगंज , आदि के 200 महिला पुरुष व बच्चों ने स्वस्थ जीवन जीने के लिए उपयोगी योगासनों व प्राकृतिक चिकित्सा ,रेकी, तथा यज्ञ चिकित्सा के विभिन्न आयामो का प्रशिक्षण लिया इस शिविर की सबसे बड़ी खासियत यह रही कि पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं ने इसमें बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया व अपना सर्व श्रेष्ठ प्रदर्शन भी दिया ।
इस इस निःशुल्क योग शिविर का आयोजन शिवदीन गुरु व्यायामशाला एवं योग केंद्र, हम फाउंडेशन और आइडियल क्लब के संयुक्त तत्वाधान में, योगाचार्य डॉ राजकुमारी चौरसिया के निर्देशन में हुआ ।
addComments
एक टिप्पणी भेजें