तरु छाया कंटोमेंट गार्डन में चल रहे योग एवम चिकित्सा शिविर के चौथे दिन डॉक्टर राजकुमारी चौरसिया ने आंखो की बीमारियों की रोकथाम के टिप्स दिए


अशोक दीक्षित, महू 

महू डॉक्टर अंबेडकर नगर कैंटोमेंट गार्डन में चल रहे 10 दिवसीय योग शिविर के चौथे दिन योगाचार्य डॉक्टर राजकुमारी चौरसिया ने आंखो को देखभाल इन्फेक्शन से बचाव मोतियाबिंद से बचाव चश्मे का नंबर कम करना एवम आंखो की सफाई की टिप्स दिए एवम कमर दर्द, घुटने दर्द, ब्लडप्रेशर,शुगर थायराइड, मोटापा कम करने के आसान करवाए योग कर रहे योगार्थियो के बीच में आर्य वेदप्रकाश आर्य द्वारा औषधिय हवन जारी रहा जिससे वातावरण शुद्ध प्राणवायु दिगुणित हो गई पूरा तरुछाया परिसर में उपस्थित लोगो को शुद्ध ऑक्सीजन ग्रहण करके योगार्थिओ का मन प्रसन्न चित्त एवं प्रफुल्लित हो गया । शिविर के अंत में पायल परदेशी द्वारा आभार व्यक्त किया गया एवम हम फाउंडेशन संस्कृति शाखा की अध्यक्ष वीणा दीक्षित ने तरु छाया में उपस्थित हम परिवार के सदस्यों एवं योगार्थियों के साथ राष्ट्रगान किया यह राष्ट्रगान का तीसरा दिन था।




टिप्पणियाँ