नवरात्रि पर्व पर क्रांति फाउंडेशन ने बस्ती की 101 कन्याओं को कराया भोज

 


पाद पूजन कर भेंट स्वरूप बांटे उपहार, बच्चों के चहरे पर आई मुस्कान

  इंदौर। चैत्र नवरात्र में शक्ति की देवी की आराधना के साथ-साथ कन्याओं के भोज का भी महत्व रहता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए क्रांति फाउंडेशन और वी क्लब ने कालिंदी गांव में 101 कन्याओं का पाद पूजन कर उन्हें भोज कराया और भेंट स्वरुप उन्हें उपहार दिए गए। 

     क्रांति फाउंडेशन की डायरेक्टर और फाउंडर सारिका दीक्षित ने बताया कि चैत्र नवरात्र में हमरी संस्था हमेशा झुग्गी झोपड़ी की बस्तियों में रहने वाली कन्याओं को भोज कराती है। यह वह बच्चियां है जिन के माता-पिता मजदूरी कर अपने बच्चों को पाल रहे है। संस्था ने एमआर 10 निरवाना होटल के समीप कालिंदी गांव में 101 कन्याओं को भोज करा कर उन्हें उपहार बांटे। जैसा भोग माताजी को लगाया जाता है उसी के अनुरुप साग-पुड़ी, खीर और हलवा परोसा गया। सभी कन्याओं ने भोज का आनंद लिया। गर्मी को ध्यान में रखते हुए कन्याओं को फ्रूटी दी गई । उनके माथे पर टिकी लगाई गई फिर भेज करवाकर उनका पाद पूजन कर उपहार दिए गए। उपहार पाकर उनके चेहरे पर अलग ही खुशी नजर आ रही थी। यह खुशी जब दुगनी हो गई जब सारिका दीक्षित अपने बच्चों के साथ जमकर डांस किया । सरिका दीक्षित ने बताया कि बस्ति की बच्चियों की शिक्षा व स्वास्थ्य के साथ उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए हमेशा काम करती है। 



टिप्पणियाँ