चंद्रशेखर आज़ाद नगर हनुमान मंदिर परिषर में बनेगा श्रीनवग्रह शनिमंदिर, राठौर समाज ने भूमिपूजन कर नवीन मन्दिर बनाने का बेड़ा उठाया

यशवंत जैन 

चंद्रशेखर आज़ाद नगर:- श्री नवग्रह *शनि मंदिर का नवीन निर्माण चंद्रशेखर आज़ाद नगर हनुमान मंदिर परिषर में होगा। नवीन मन्दिर का बेड़ा उठाते राठौड़ समाज भाबरा द्वारा हनुमान मंदिर परिसर में भूमि पूजन का कार्यक्रम रखा गया जिसमें नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती निर्मला जी डावर, भूपेंद्र डावर, हरीश जी त्रिवेदी एवं समस्त राठौड़ समाज जनों द्वारा मंदिर निर्माण हेतु भूमि पूजन किया गया। विगत कई वर्षों से शनि मंदिर निर्माण हेतु चर्चा की जा रही थी और कई बार मंदिर निर्माण हेतु जमीने भी देखी गई लेकिन कोई उचित स्थान नहीं मिल पाया।

इसके पश्चात हनुमान मंदिर समिति के संरक्षक पूर्व विधायक एवं सांसद प्रतिनिधि माधोसिंह जी डावर एवं हनुमान मंदिर समिति नगर के वरिष्ठ एवं गणमान्य नागरिक श्री हरीश जी त्रिवेदी श्री रामेश्वर जी गुप्ता,यशवंत जैन नितिन शाह द्वारा हनुमान मंदिर परिसर में उचित स्थान मंदिर निर्माण हेतु दिया गया। एवं राठौड़ समाज इस स्थान पर अब जल्द से जल्द भव्य शनि मंदिर बनायेंगे।



फ़ोटो 01 हनुमान मंदिर परिषर में श्रीनवग्रह शनिमंदिर के नवीन मन्दिर का भूमिपूजन अवसर का।

टिप्पणियाँ