धार में प्रेमी युगल ने एक ही फंदे पर लगाई फांसी, एफएसलएल टीम मौके पर पहुंची, क्षेत्र में पुलिस बल तैनात, डॉक्‍टरों पैनल कर रही पीएम

आशीष यादव, धार 

धार के ग्राम हिम्मतगढ में युवक व एक नाबालिग लडकी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, गांव के लोगों की सूचना पर कोतवाली पुलिस टीम मौके पर पहुंची व मामले की जांच शुरु कर दी है। घटना को लेकर दोनों ही परिवारों को सुबह मालूम हुआ, दोनों ही कल शाम को 7 बजे के बाद से ही घर से गायब थे, जिनका शव आज सुबह रस्सी से बने फंदे पर झुलता हुआ मिला। पुलिस ने मौके पर पंचनामा बनाकर मर्ग कायम कर जांच शुरु की व दोनों शवों को फंदे से उतारने के बाद पीएम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। अब पुलिस मामले में पीएम रिपोर्ट के आने का इंतजार कर रही हैं, जिसके बाद ही पुलिस की जांच आगे बढेगी। इधर गांव के लोगों के अनुसार युवक व युवती में प्रेम संबंध थे, इसी बीच अचानक दोनों ने आत्महत्या कर ली। हालांकि परिवार को प्रेम संबंधों के बारे में कोई जानकारी नहीं है।


जानकारी के अनुसार ग्राम हिम्मतगढ में खेत पर लगे आम के झाड पर रस्सी का फंदा लगाकर समीर पिता रियाज उम्र 18 साल व 15 वर्षीय नाबालिग लडकी ने आत्महत्या कर ली। लडकी के पिता के अनुसार शाम 7 बजे तक बेटी घर पर ही थी, जिसके बाद से ही उसे तलाश कर रहे थे। वहीं युवक समीर के पिता का कुछ वर्षों पहले निधन हो चुका हैं, जिसके कारण समीर का पालन-पोषण उसके चाचा नासीर सहित परिवार के अन्य सदस्यों द्वारा किया जा रहा था। समीर गांव में ही परिवार के साथ खेती का काम करते हुए दूध का व्यापार संभालता है। घटना की सूचना मिलते ही सीएसपी देवेंद्रसिंह धुर्वे, टीआई समीर पाटीदार सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची व पौन घंटे तक बारीकि से जांच की गई। घटना की सूचना एफएसएल टीम को भी दी गई है।


लडकी की हो गई थी सगाई

ग्राम हिम्मतगढ के मुख्य मार्ग पर खेत में युवक व नाबालिग ने फांसी लगा लगी, दोनों के बीच प्रेम इतना गहरा था। कि फंदा भी दोनों ने एक ही बनाया था, जिसके बाद दोनों ने नायलोन की रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस जांच में मौके पर कोई सुसाईड नोट नहीं मिला हैं, इधर जांच में जुटी पुलिस को जानकारी मिली है कि लडकी के परिवार के लोगों ने राजगढ के समीप सगाई तय कर दी थी। अगले साल होली के बाद बेटी की शादी करने का विचार था, यह बात युवक को मालूम हो गई थी। जिसके बाद ही कल दोनों अचानक घर से गायब हो गए थे। व़हीं अस्पताल में पीएम के दौरान दोनों मृतकों के परिवार के लोग एकत्रित हो गए थे, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची व परिजनों से घटना को लेकर चर्चा की है।


डॉक्‍टरों की पैनल ने किया पीएम

कोतवाली पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों का पीएम तीन डॉक्टरों की पैनल से करवाया हैं, जिसकी रिपोर्ट प्राप्त कर पुलिस आगे की जांच करेगी। साथ ही पीएम व घटनास्थल की वीडियोग्राफी भी करवाई गई है। एफएसएल टीम के अनुसार युवक व नाबालिग ने स्वयं ही फांसी लगाई हैं, पुलिस के अनुसार प्रेम संबंध होने व लडकी की सगाई तय होने के बाद दोनों ने आत्महत्या का कदम उठाया है। इधर दोनों मृतकों के मोबाइल पुलिस ने जप्त कर लिए हैं, जिसमें दोनों की प्रतिदिन बातचीत होने की पृष्टि हुई है। वहीं पीएम होने के बाद दोनों शवों को परिजनों को सौंप दिया गया है, साथ ही सुरक्षा के चलते पुलिस गांव पहुंची है। टीआई समीर पाटीदार के अनुसार युवक व नाबालिग के द्वारा आत्महत्या करने की जानकारी प्राप्त हुई थी, मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु की गई है। पीएम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। सुरक्षा की दृष्टि से गांव में भी पुलिसबल तैनात किया गया है।



टिप्पणियाँ