आशीष यादव, धार
अवैध शराब पकड़ने गए कुक्षी एसडीएम पर हमला करने के मामले में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसपी द्वारा SIT एसआईटी का गठन किया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 8 सदस्य टीम एसपी देवेंद्र पाटीदार के निर्देशन में बनाई गई है। जिन्हें आरोपियों की गिरफ्तारी की जिम्मेदारी सौंपी है। साथ ही फरार आरोपियों पर 10-10 हजार का इनाम भी एसपी ने घोषित किया है। इधर शराब तस्करी के मामले में मुख्य आरोपी सुखराम डावर निवासी अलीराजपुर का मकान भी जमींदोज कर दिया गया है। अलीराजपुर प्रशासन द्वारा बुधवार को कार्रवाई करते हुए अलीराजपुर के ग्राम सेमलपाटी में मौजूद सुखराम के घर को तोड़ने के लिए जेसीबी लगाई गई। गौरतलब है कि मंगलवार को सुबह करीब 5 बजे बड़वानी से अलीराजपुर ले जाई जा रही अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ने के लिए एसडीएम कुक्षी नवजीवन विजय पवार टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे। अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ने के लिए जब अधिकारी आगे बढ़े तो ट्रक की सुरक्षा में लगे माफियाओं ने अधिकारियों पर हमला कर दिया था। झुमाझाटकी कर मारपीट तक की गई। इस कार्रवाई के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को जप्त किया था। इस पूरे घटनाक्रम में आरोपियों द्वारा नायब तहसीलदार का अपहरण कर लिया था, जिन्हें पुलिस ने बाद में दस्तयाब कर लिया था। अब माफियाओं की घेराबंदी की तैयारी पुलिस ने कर पूरी कर ली है।
आरोपियों को पकड़ने के लिए SIT गठित
अवैध शराब के मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को चिन्हित किया है। इनमें से मुकाम सिंह पिता भादू निवासी अलीराजपुर को गिरफ्तार किया जा चुका है। जबकि सुखराम सहित चार आरोपी फरार हैं। इन्हें पकड़ने के लिए एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने बुधवार को एसपी देवेंद्र पाटीदार के निर्देशन में एसआईटी गठित की है। इसमें एसडीओपी SDOP कुक्षी व मनावर सहित 4 थानों के टीआई को शामिल किया गया है। साथ ही डीएसपी निलेश्वरी डावर व साइबर क्राइम ब्रांच प्रभारी त्रिलोक सिंह बेस को भी टीम का हिस्सा बनाया गया है
मजिस्ट्रयल जांच के आदेश
अवैध शराब परिवहन की जांच और एसडीएम और नायब तसहीलदार पर हुए हमले के मामले में कलेक्टर पंकज जैन ने मजिस्ट्रयल जांच के आदेश जारी किए है। पूरे मामले में एक टीम का गठन किया है जिसमें एडीएम श्रृंगार श्रीवास्तव, अध्यक्ष व धार एसडीएम व तहसीलदार को सदस्य के रुप में नियुक्त किया गया है। कलेक्टर डॉक्टर पंकज जैन ने बताया कि उक्त समिति घटना के कारण एवं पहलुओ की जांच करेंगी। उक्त समिति डिस्लरी से लेकर शराब के परिवहन, भंडारण, स्टॉक, अभिलेखिकरण व अन्य आबकारी नियमों को निर्देशों आदि के पालन में हुई संभविक चुक एवं अन्य आबकारी विभाग के अधिकारी, कर्मचारियो द्वारा कार्य निष्पादन में हुई चुक जैसे बिंदुओ पर भी जांच करेंगी। उक्त समिति घटनास्थल एवं उसके आसपास के संदिग्ध लोगो की भूमिका, इलेक्ट्रानिक उपकरणों, सीसीटीवी फुटेेज की भी जांच करेंगी। तथा इस प्रकार के घटनाक्रम की पुनरावृति ना हो इसको लेकर भी सुझाव देंगी।
माफिया अभियान तहत चला बुलडोजर
पुलिस प्रशासन द्वारा मुकाम,महेश,मोटला,किड़िया समेत नामी तस्कर सुखराम को चिन्हित किया है। मुकाम पिता भादू निवासी आलीराजपुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। फरार 4 आरोपियों पर ईनाम घोषित किया है। वही माफिया अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए प्रशासन ने आरोपी सुखराम के आलीराजपुर के सेमलीपाट स्थित मकान को बुलडोजर चला कर जमीदोंज कर दिया है।
सीसीटीवी, कॉल डिटेल खंगालेगी टीम
आरोपितो की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रशासन ने कवायद तेज कर दी है बड़वानी से लेकर आलीराजपुर के रास्ते पर ले जाई अवैध शराब मामले में टोल नाकों से लेकर घटना स्थल तक आस पास के सभी सीसीटीवी फुटेज पुलिस द्वारा खंगाले जायेगे वही आरोपियों की कॉल डिटेल निकलवाई जा रही।
बड़े नेताओं से जुड़े तस्करों के तार
सूत्र बताते हैं कि जिले में अवैध धंधे करने वाले माफियाओं को बड़े स्तर के नेताओं का संरक्षण प्राप्त है आरोपियों की कॉल डिटेल व गिरफ्तारी के बाद बड़े खुलासे होने के कयास लगाए जा रहे है। अवैध शराब मामले में किए गए हमले में कई बड़े ठेकेदारों पर भी कार्रवाई हो सकती है वहीं इस मामले में शराब धोने का काम कर रहे बड़े ठेकेदार द्वारा ही कराया जा रहा है इसमें इंदौर बड़वानी अलीराजपुर सहित अन्य जिलों के ठेकेदार पर भी गाज गिर सकती है
जयस ने सौपा ज्ञापन
कुक्षी में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ शराब माफियों द्वारा की गई मारपीट और गाड़ी में तोड़ फोड़ को लेकर शराब माफियों पर कठौर एवम् राशुका लगाकर कारवाई करने हेतु धार अपर कलेक्टर महोदय श्री श्रृंगार श्रीवास्तव को मुख्यमंत्री महोदय के नाम धार जिले के समाज बंधुओ के माध्यम से धार जिले को अपराध मुक्त, विधि अनुरूप, समता, स्वतंत्रता और बंधुत्व की स्थापना के लिए आदिवासी समाज/जयस के द्वारा दिया ज्ञापन।
.........................
addComments
एक टिप्पणी भेजें