आशीष यादव, धार
कलेक्टर डॉ पंकज जैन के निर्देशन में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के एल मीणा की अध्यक्षता में गुरुवार जिला बैंक समन्वयकों एवं स्वरोजगार योजना को संचालित करने वाले अधिकारियों की बैठक आयोजित हुई । समीक्षा में बैठक में उन्होंने निर्देशित किया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम अंतर्गत लक्ष्यों की पूर्ति माह सितंबर तक शत-प्रतिशत की जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री उद्यम कांति योजना अंतर्गत स्वीकृत प्रकरणों को पोर्टल पर दर्ज किया जाये, जिससे स्वीकृति में गति आए । बैंक शाखा प्रबंधक एवं जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के अधिकारियों को प्रधानमंत्री मुद्रा स्कीम योजना में स्वीकृत प्रकरणों में 5 हितग्राहियों को तत्काल चयन कर आवेदन स्वीकृत कराने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री उद्यम कांति योजना अंतर्गत जिले में स्थापित उद्योग / व्यवसाय / सेवा कार्य को चिंहित कर प्रकरण तैयार करावे । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री उद्यम कांति योजना मुख्यमंत्री की प्राथमिकता वाली योजनाओं में विभागीय अधिकारी / बैंक समन्वय स्थापित कर शीघ्रताशीघ्र प्रगति के लिये प्रयास करें । मीणा ने जिला शहरी विकास अभिकरण को निर्देशित किया कि विभागीय योजना शहरी आजीविका मिशन योजना / प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में नगर पालिका के संबंधित अधिकारियों को निदेर्शित करें कि बैंक शाखा से सम्पर्क कर प्रस्तुत प्रकरण में स्वीकृति व वितरण की कार्यवाही करावे। सभी बैंक समन्वयक से कहां गया कि सभी स्वरोजगार योजना में दिसंबर तक प्रकरणों के लक्ष्य पूर्ण करने की कार्यवाही करावें । बैठक में यह भी निश्चित हुआ कि कोई भी बैंक शाखा बिना ठोस कारण से प्रकरण निरस्त नहीं करेगा एवं प्रकरण का निराकरणका 15 दिवस के अंदर सुनिश्चित करेगा।
बैठक में महाप्रबंधक सुनील बाबू त्रिपाठी, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र एम.एस नरगावे, अन्त्यव्यवसायी सहकारी विकास समिति मर्यादित बलराम बैरागी, अग्रणी जिला प्रबंधक बैंक ऑफ इण्डिया उपस्थित थें।
addComments
एक टिप्पणी भेजें