आशीष यादव, धार
विगत दिनों जिले के राजोद में चुनाव को लेकर सोशल मीडिया पोस्ट पर कमेंट करने की बात के चलते भाजपा मंडल अध्यक्ष ने अपने साथियों के साथ मिलकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शाखा वर्ग में भोजन व्यवस्था में लगे कार्यकर्ता और वर्ग में बदनावर से आए स्वयंसेवकों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। संघ कार्यकर्ता ने भाजपा के राजोद मंडल अध्यक्ष पर मारपीट का आरोप लगाया है। मारपीट के कारण संघ कार्यकर्ता को गंभीर चोट आई है। इस कारण उन्हें इलाज के लिए सरदारपुर रेफर किया गया था, लेकिन प्राथमिक उपचार के बाद सरदारपुर से धार रेफर कर दिया गया था । धार के प्राइवेट हॉस्पिटल में संघ कार्यकर्ता का इलाज जारी है। इधर इस मामले में पुलिस ने सत्ताधारी दल के मंडल अध्यक्ष के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने में लापरवाही भी बरती
जब दबाव बड़ता देखा तो प्रकरण दर्ज किया -
मंडल अध्यक्ष को बचाने में लगे थे भाई साहब इस लिए पुलिस भी प्रकरण दर्ज करने में आना कानी कर रही थी और भाई साहब चाहते थे की किसी भी प्रकार से प्रकरण दर्ज नहीं हो और दोनो पक्षों में समझोता हो जाए
पुलिस अधिकारी ने भी अपने स्तर पर समझौते के लिए प्रयत्न भी किए काफी कोशिशो के बाद भी स्वयंसेवक प्रकरण दर्ज करने की बात पर अड़गए तब पुलिस ने दबाव बड़ता देखा प्रकरण दर्ज कर लिया
भाई साहब का फैमस से विशेष प्रेम -
अब भाई साहब की एक ना चली और प्रकरण दर्ज होगया तो विशेष प्रेम के कारण भाई साहब ने एक बार फिर से फैमस को बचाने के लिए प्रयत्न करना शुरू कर दिए इस बार भाई साहब ने बैठक बुलाकर स्थानीय स्वयंसेवकों और फैमस को बुलाकर कई दौर की चर्चा कर फैमस को बचाने के भरपूर प्रयास किए पर खाटी स्वयंसेवक कहा मानने वाले थे वे अपनी बात पर अड़े रहे एक बार फिर भाई साहब के मन की नही हुई इस से चिढ़ कर भाई साहब ने फैमस को फ्री हैंड कर दिया और कह दिया की आप तो बोली की मेने जिसके साथ मारपीट की है वो स्वयंसेवक है ही नही भाई साहब थोड़ा तो उन बाल स्वयंसेवकों पर भी तरस खाते उनकी क्या गलती थी ।
पहले घर पर की तोडफ़ोड़ -
इसके पहले दीपक फैमस स्वयंसेवक श्रीराम मुकाती के घर पर भी गया था। जहां पर मुकाती की पत्नी कर्मा मुकाती अकेली थी। दीपक ने उनके घर के बाहर गालीगलौज कर तोडफ़ोड़ भी की। इस मामले में कर्मा मुकाती की रिपोर्ट पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है।
इनका कहना है -
पीड़ित संघ कार्यकर्ता अरुण नायमा संघ कार्यकर्ता अरुण नायमा ने बताया कि बस स्टैंड स्थित बालक छात्रावास में संघ शाखा प्रशिक्षण वर्ग का एक कार्यक्रम था। में वहा पर भोजन व्यवस्था के कार्य में लगा हुआ था जब में वहां से निकल रहा था तभी भाजपा मंडल अध्यक्ष दीपक फैमस अपने साथी रवि कावलिया, राजेश, विजय, सुनील आदि लोगों के साथ पहुंचा और मारपीट करने लगा। इन लोगाें ने एकमत होकर लाठी-डंडे से मारपीट की। संघ कार्यकर्ता अरुण नायमा ने बताया कि इनसे मेरा कोई पुराना विवाद नहीं है और न ही चुनावी रंजीश है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पोस्ट पर भी मेरे द्वारा कोई कमेंट नहीं की गई। इसके बाद भी मेरे साथ मारपीट की गई है।
संगठन की और से मंडल अध्यक्ष को कारण बताओ नोटिस दिया है 7 दिवस में जवाब का परीक्षण कर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी~~राजीव यादव जिलाध्यक्ष भाजपा, धार
में उस दिन खाचरोद में था। 9:30 बजे में खाचरोद में भोजन कर रहा था। 11 बजे राजोद आया था धार एसपी व एसडीपीओ साहब को भी जांच का आवेदन दिया है~~दीपक फैमस भाजपा मंडल अध्यक्ष, राजोद
जब इस विषय को लेकर राजोद टीआई सुरेंद्र कनेश बात करनी चाहिए तो उन्होंने फोन रिसीव नही किया।
addComments
एक टिप्पणी भेजें