*मामला है ग्राम पंचायत यशवंतनगर का ग्रामसभा नहीं लेने पहुंचे वरिष्ठ अधिकारी*

 *ग्रामसभा नहीं लेने पहुंचे जिम्मेदार जनपद स्तर के अधिकारी, ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधि व सचिव यह मामला है ग्राम पंचायत यशवंत नगर का*

मानपुर, अंबेडकर नगर महू



 पंचायत राज संचालनालय मध्यप्रदेश भोपाल के पत्र क्रमांक 12473 दिनांक 5 अगस्त 2022 और जिला पंचायत इंदौर का पत्र क्रमांक 3829/पंचायत प्रकोष्ठ/ 2022-23 दिनांक 8 अगस्त 2022 के अनुसार ग्राम पंचायतों में दिनांक 16 अगस्त से 20 अगस्त 2022 तक ग्राम सभाओं का चरणबद्ध आयोजन किया जाना है लेकिन ग्राम पंचायत यशवंत नगर में पंचगणों और ग्रामीणों को ही ग्राम सभा की जानकारी नहीं दी गई ना ही सूचना दी गई पंचायत के जिम्मेदार ग्रामसभा लेने ही नहीं पहुंचे यशवंत नगर में 16 अगस्त समय सुबह 10:30 बजे ग्राम सभा की बैठक होनी थी लेकिन 12:30 बजे से 1:00 बजे तक कोई भी जिम्मेदार वहां पर उपस्थित नहीं नजर आया पंचायत भवन में ताला लगा पाया गया वहीं दूसरी ओर शासकीय प्राथमिक विद्यालय गोलखेड़ा में भी 17 अगस्त सुबह 10:30 बजे ग्राम सभा की बैठक होनी थी वहां पर भी कोई जिम्मेदार नहीं पहुंचे 18 अगस्त 2022 को शासकीय प्राथमिक विद्यालय बड़गांव में ग्राम सभा की बैठक लेनी थी वहां पर भी कोई जिम्मेदार अधिकारी नहीं पहुंचे ग्रामीणों और पंचगणों ने जयस प्रभारी मनोज वास्केल को मामले की जानकारी दी जब जनपद पंचायत से पर्यवेक्षक बनाए गए आर. एन. एस. तोमर को 12:30 बजे फोन किया तब उन्होंने कहा कि मैं दूसरे गांव में आया हुआ हूं जबकि उनका समय सारणी में 10:30 बजे बड़गांव में ग्राम सभा में उपस्थित होना था उनके द्वारा यह कहा गया कि नोडल अधिकारी व सरपंच व सचिव को फोन लगाइए ग्रामीणों ने खूब इंतजार किया और अंत में वीडियो के माध्यम से पंचगणों ग्रामीणों ने यह बताया कि यहां कोई ग्राम सभा की बैठक लेने जिम्मेदार नहीं पहुंचे हैं जबकि जिला पंचायत इंदौर पंचायत राज विभाग भोपाल के आदेशानुसार ग्राम सभा होनी थी ग्राम सभा नियत तिथि और समय अनुसार होनी थी। संचालक, पंचायत राज संचालनालय, जिला कलेक्टर इंदौर के नाम आवेदन अनुविभागीय अधिकारी के नाम और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के नाम प्रतिलिपि आवेदन पर हस्ताक्षर कर ग्राम सभा का संचालन आयोजन नहीं करने वाले दोषी कर्मचारियों पर मध्यप्रदेश पंचायत सेवा अनुशासन तथा अपील नियम 1999 व अन्य प्रावधानों के तहत उचित कार्रवाई करने की मांग की है गंभीर लापरवाही को दृष्टिगत रखते हुए पंचायत राज अधिनियम के अन्य नियमों के तहत तत्काल कार्यवाही करने की भी मांग की है इस दौरान पंच वार्ड क्रमांक 10 सुनील गांवड, वार्ड क्रमांक 9 से पंच सोहन गांवड, वार्ड क्रमांक 16 से गुलाब वास्केल, वार्ड क्रमांक 13 से हरिसिंह व महू जयस प्रभारी मनोज वास्केल, कृपाराम, गोविंद, बहादुर, ईश्वर, नरसिंह, करणसिंह, महेश, मानसिंह, बलराम, भेरूसिंह, धर्मेंद्र, सुंदर, अर्जुन, रामलाल, दिनेश आदि कई ग्रामीण उपस्थित थे। 





टिप्पणियाँ