वरिष्ठ खिलाडी संगठन की हर माह होने वाली साधारण सभा चोपड़ा वाटिका महू में हुई संपन्न

*इस साधारण सभा में भव्य फुटबॉल टूर्नामेंट की तिथि तय करने व संगठन को मजबूत बनाने हेतु अन्य विषयों पर चर्चा हुई।*

सर्वप्रथम वरिष्ठ खिलाडी संगठन के अध्यक्ष श्री कैलाश दत्त पाण्डेय जी ने महू में वरिष्ठ खिलाड़ी संगठन द्वारा अगासी सितंबर माह में नगद इनामी भव्य फुटबॉल टूर्नामेंट कराये जाने की घोषणा की व इस टूर्नामेंट से संबंधित संपूर्ण जानकारी सभी सदस्यों के समक्ष प्रस्तुत की जिन्हें सभी सदस्यों ने ताली की गड़गड़ाहट से एक मत से स्वीकार किया।

 उसके उपरांत इस स्पर्धा अधिक सफ़ल बनाने हेतु अपने अपने विचार रखने में सर्वप्रथम संगठन के सचिव श्री प्रदीप श्रीवास्तव जी,श्री कैलाश तरोड़िया जी,श्री राकेश स्टीफ़न जी,इंदौर जिला फुटबॉल संघ से मो.इस्लामुद्दीन जी,साईंधाम फुटबॉल क्लब के सचिव श्री प्रवीण काम्बले जी,मो.अनीस जी आदि अन्य सदस्यों ने विचार रखें। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संगठन के वरिष्ठ सदस्यों में मुख्य रूप से श्री अमर चंद जी वेद,श्री भीमराव दादा,श्री जयचंद जी,हाजी यूसुफ भाई,श्री लक्ष्मण सिंह चौहान जी,श्री हंसराज मेहरा जी,श्री हुक्म वकील जी,मो.याकूब जी,श्री जगदीश चंद खोड़े,श्री महेंद्र शर्मा जी, श्री उमेश भोंसले जी,श्री कैलाश यादव जी,लेफ्टिनेंट कर्नल श्री के.के तिवारी जी,पूर्व सी एस पी श्री राजू गौहर जी,श्री ओ पी बाथम जी,अब्दुल रहीम भाई,श्री बंसी बनोधा जी,श्री अरनेड पॉल, अन्नी जी,श्री सुरेश डामोर जी,श्री सुभाष संकट जी,श्री दीपक भंवर जी,श्री असलम शेख जी,श्री सुब्रमण्यम स्वामी जी,श्री अजीज खान जी,धीरज चौहान जी,अमित शुक्ला,मो.रफ़ीक जी,अब्दुल मजीद भाई,श्री कमल पंवार जी,श्री विकास वर्मा जी,श्री कमल कैथवास जी,श्री विक्रम भाई,श्री शानू भाई,श्री मोविन भाई आदि अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का सफल संचालन श्री सुंदरदास जी हेमनानी के किया और आभार श्री जॉली जोसेफ जी ने माना। 






टिप्पणियाँ