त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा अधिकृत प्रत्याशी व प्रभारियों की बैठक संम्पन

 आशीष यादव, धार

जिले की कोर कमेटी ने योग्यता के साथ जीतने वाले उम्मीदवार को ही भाजपा ने अधिकृत किया है - राजीव यादव

भारतीय जनता पार्टी जिला संगठन द्वारा त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर गौ शाला हनुमान मंदिर मोहनखेड़ा राजगढ़ समीप जिले के मंडल अध्यक्ष, मंडल प्रभारी भाजपा अधिकृत प्रत्याशी की अति महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई थी। जिसमे भाजपा जिला संगठन प्रभारी श्री श्याम बंसल , भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव यादव , भाजपा प्रदेश मंत्री जयदीप पटेल ने आगामी चुनाव रणनीति पर मार्गदर्शन दिया।सर्व प्रभारी संगठन महापुरषों के चित्रों पर दिप प्रज्वालित व माल्यार्पण कर विधिवत शुभारंभ किया। स्वागत उद्बोधन में राजीव यादव ने कहा कि जिले की कोर कमेटी ने योग्यता के साथ जीतने वाले उम्मीदवार को ही भाजपा ने अधिकृत किया है। हमें यह संकल्प लेना है कि जिले के प्रत्येक बूथ पर भाजपा उम्मीदवार की जीत हो। हम सभी को यह नही भुलाना चाहिए कि धार जिला भाजपा पितृ पुरुष श्री कुशाभाऊ ठाकरे का हैं। इस जिले से नगरीय निकाय चुनाव एवं पंचायत चुनावों में इतिहास रचे।

संगठन जिला प्रभारी श्याम बंसल ने कहा कि केंद्र मोदी सरकार और राज्य में शिवराज सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभार्थी का सम्मलेन कर योजनाओं का प्रचार प्रसार किया जाए। भाजपा संगठन एक परिवार है इस परिवार में चुनाव को लेकर किसी प्रकार का नुकसान भाजपा कोर कमेटी सहन नहीं करेगी।

महत्पूर्ण बैठक में भाजपा जिला संगठन प्रभारी श्याम बंसल,भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव यादव,भाजपा प्रदेश मंत्री जयदीप पटेल,पूर्व रमेश धाड़ीवाल, दिलीप पटोंदिया, डॉ राज बरफ़ा, पूर्व विधायक करण सिंह पंवार,मुकाम सिंह निगवाल,कालु सिंह ,विरेंद्र बघेल, संजय बघेल मंचासीन थे। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी संजय शर्मा ने बताया कि इस महत्पूर्ण बैठक में भाजपा वरिष्ठ नेता डॉ शरद विजयवर्गीय ,पूर्व विधायक मुकाम सिंह किराड़े, देवेंद्र पटेल,जिला महामंत्री सन्नी रिन,जिला उपाध्यक्ष विश्वास पांडे, जयराम गावर, मंडल अध्यक्ष गिरधारी, मदन चोयल उपस्थित थे। संचालन जिला उपाध्यक्ष नवीन बानिया व आभार जिला महामंत्री प्रकाश धाकड़ ने माना। 



टिप्पणियाँ
Popular posts
उत्कृष्ट विद्यालय चंद्रशेखर आजाद नगर में प्रेरणा उत्सव के तहत 17 जनवरी को नृत्य नाटिका का आयोजन होगा, आयोजन के तहत वीरांगना रानी दुर्गावती के जीवन पर जीवंत नृत्य नाटिका दिखाई जाएगी
चित्र
जिन्होंने करवाया था वॉरेन एंडरसन को फरार, आज कचरे पर मचा रहे हैं हाहाकार - डॉ राजेश जौहरी, वरिष्ठ पत्रकार
चित्र
श्रीराम मंदिर के गेट पर लात मारने वाली बोहरा समाज की युवती की गिरफ्तारी को लेकर महिला शक्ति ने एनएच 56 मार्ग पर किया चक्काजाम धरने पर बैठी नारी शक्ति
चित्र
मंदिर में घुसकर बोहरा समाज की युवती ने किया निंदनीय आचरण ,हिन्दू समाज मे आक्रोश ,विरोध के बाद हुआ प्रकरण दर्ज
चित्र
वन विभाग के "अनुभूति कैंप" में स्कूली बच्चों ने प्राप्त की कई जानकारी
चित्र