सीएलसी राउंड में रिक्त सीटों पर आरक्षण अनुसार जारी होगी सीट अलाटमेंट की सूची, नए नियमों के तहत आरक्षण के हिसाब से मैरिट छात्रों की सीट होगी पक्की

 आशीष यादव, धार

- पहले चरण का सीएलसी राउंड आज, बदलाव के कारण इस बार दो सीएलसी राउंड 

पीजी कॉलेज में प्रवेश प्रक्रिया का पहला चरण खत्म हो गया है। अब पहले चरण की सीएलसी यानी कॉलेज लेवल काउंसलिंग १८ जून हो होना है। सीएलसी राउंड में यूजी यानी स्नातक में रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए सीट अलाटमेंट की सूची जारी होगी। सीएलसी राउंड में इस बार नए नियम के चलते आरक्षण के आधार पर सीट अलाटमेंट की सूची जारी की जाएगी। यह पहली बार हो रहा है कि आरक्षण के हिसाब से मैरिट छात्रों को एडमिशन मिलेगा। इसमें 33 प्रतिशत आरक्षण हर कैटेगरी में छात्राओं को मिलेगा। इसके पूर्व सालों में जो प्रवेश प्रक्रिया होती आई है, उसमें भी आरक्षण के आधार पर सीट अलॉटमेंट होता था। लेकिन सीएलसी राउंड सबसे अंत में होने के कारण मैरिट सूची के आधार पर ही सीट फूल हो जाती थी। इस बार पहले चरण के बाद ही दो सीएलसी राउंड करवाए जा रहे है। पहला राउंड १८ जून को प्रस्तावित है। 

१६७९ सीट है खाली 

- पीजी कॉलेज में पहले चरण के तहत हुई ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया के दौरान १२९१ सीटों पर प्रवेश की सूची जारी हो चुकी है। 

- पीजी कॉलेज में कुल २९७० सीट है। इनमें से अब तक १६७९ सीट खाली है। 

- इन १६७९ रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए सीएलसी राउंड के बाद सीट अलॉटमेंट की सूची जारी होगी। 

एडमिशन में आरक्षण की स्थिति  

पीजी कॉलेज में आरक्षण के हिसाब से सीएलसी राउंड में प्रवेश दिया जाना है। इसके तहत २४ प्रतिशत एसटी यानी अनुसूचित जनजाति, १६ प्रतिशत एससी यानी अनुसूचित जाति व १४ प्रतिशत ओबीसी यानी अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए सीट आरक्षित रहेगी। लेकिन इन आरक्षित सीटों पर प्रवेश मैरिट के आधार पर मिलेगा। इसमें भी ३३ प्रतिशत सीट छात्राओं के लिए रिजर्व रखी जाएगी। 

यूजी में सीटों की स्थिति 

क्लॉस - कुल सीट - अलॉटमेंट - रिक्त सीट 

बीए फस्ट - १४७० - ७१० - ७६०

बीकॉम - ५३० - १७७ - ३५३

बीकॉम सीए - १०० - ४७ - ५३

बीएससी बॉयो - ५९० - २७४ - ३१६

बीएससी मैथ्स - ७० - ३० - ४० 

बीएससी बीटी-सीएस - १० - ३ - ७

बीएससी बीटी-ज्यो - ४० - १५ - २५

बीएससी माइक्रो - ४० - ३ - ३७

बीएससी सीएस - ८० - ३२ - ४८ 

बीएससी इलेक्ट्रीक - ४० - ०० - ४० 

कुल - २९७० - १२९१ - १६७९ 

फोटो

१८२३ : पीजी कॉलेज। 



टिप्पणियाँ